सुल्तानपुर

Weather Alert : कोहरे संग बर्फीली पछुआ हवाओं ने बढ़ाई गलन, अभी ठंड से राहत की उम्मीद नहीं

Sultanpur Weather Alert : मौसम विभाग के विज्ञानी डॉ. आरआर सिंह के अनुसार कोहरे और बर्फीली हवाओं का सिलसिला अभी थमने वाला नहीं है

सुल्तानपुरJan 20, 2021 / 12:38 pm

Hariom Dwivedi

बुधवार को दिन चढ़ते ही तेज बर्फीली पछुआ हवाओं ने लोगों को ठिठुराना शुरू कर दिया

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
सुलतानपुर. Sultanpur Weather Alert. बुधवार को घने कोहरे के बीच थोड़ी देर के लिए सूर्यदेव के दर्शन हुए तो लोगों को आस जगी कि ठंड से कुछ राहत मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। दिन चढ़ते ही तेज बर्फीली पछुआ हवाओं ने लोगों को ठिठुराना शुरू कर दिया, जिससे धूप बेअसर साबित हुई। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले हफ्ते तक ठंड से राहत नहीं मिलेगी। दिन के तापमान में हल्की बढ़ोत्तरी जरूर होगी, लेकिन शाम ढलते ही पारा नीचे खिसक जाएगा। इससे पहले मंगलवार को दोपहर के करीब कोहरा छंटने पर बादलों ने डेरा जमा लिया था। पूरे दिन सूर्यदेव और बादलों के बीच आंख मिचौली होती रही।
मौसम विभाग के विज्ञानी डॉ. आरआर सिंह के अनुसार कोहरे और बर्फीली हवाओं का सिलसिला अभी थमने वाला नहीं है। इसके अभी एक सप्ताह तक जारी रहने का अनुमान लगाया है। आचार्य नरेन्द्रदेव कृषि एवं प्रद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या मौसम विभाग के अनुसार जिले का अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। आर्दता अधिकतम 94 और न्यूनतम 81 प्रतिशत रही। पछुआ हवाएं करीब 15 किमी की रफ्तार से चल रही हैं।
यह भी पढ़ें

ठंड व कोहरे से परेशान लोग, अगले 48 घंटों में बारिश का पूर्वानुमान



Hindi News / Sultanpur / Weather Alert : कोहरे संग बर्फीली पछुआ हवाओं ने बढ़ाई गलन, अभी ठंड से राहत की उम्मीद नहीं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.