यह भी पढ़ें
महिला को चाहिए था एक बेटा.. बाबा ने कहा-बिना किसी को बताए रात में आना और सुबह का नजारा वाकई चौंका देने वाला था
यह भी पढ़ें
बहन की शादी की चल रही थी रस्मे, उधर भाई के साथ हो रहा था ये काम, सुबह विदाई के समय सब छोड़कर भागे लोग–
शरीर से कमजोर था दूल्हाविवाह में दूल्हे के नशा में होने तथा अभद्र व्यवहार करने के मामले में तो दुल्हन के इन्कार करने की बात तो आपने सुना होगा, देखा होगा। लेकिन दूल्हे की सेहत को देखकर विवाह से इन्कार करने का अनोखा मामला जिले के अखण्डनगर के एक गांव में सामने आया है। यहां पर शरीर से कमजोर दूल्हा देखने के बाद लड़की ने विवाह से इन्कार कर दिया लोगों ने बहुत समझाया, लेकिन दुल्हन किसी की बात नहीं मानी और शादी न करने पर अड़ी रही।
यह भी पढ़ें
चाची भतीजे का चल रहा था लव अफेयर, एक रात कमरे में कर रहे थे ऐसा काम.. पहुंची सास, सुबह दोनों का हुआ ये हाल-
हुआ यूंकि गोंडा जिले के तरबगंज से बारात जिले के अखण्डनगर में राम सुरेश के यहां आयी हुई थी। देर रात यहां पर विवाह की रस्म अदायगी शुरू हुई और इस बीच जब अग्नि के सामने सात फेरे लेने का समय आया तो दुल्हन एक किनारे खड़ी हो गई । लोगों ने लड़की से किनारे खड़ा होने का कारण पूछा तो उसने शादी करने से इन्कार कर दिया । दुल्हन ने साफ कहा कि जिसके साथ मेरी शादी हो रही है, दूल्हा बहुत कमजोर है और वह इस वजह से वह शादी नहीं करेगी। यह शारिरिक तौर पर मरीजों की तरह दिख रहा है। इसकी सेहत काफी कमजोर लग रही है। मैं इसके साथ हरगिज शादी नहीं करूंगी । इसके बाद दोनों तरफ के लोग और परिवार वालों ने समझाने का प्रयास किया तो दुल्हन ने हंगामा शुरू कर दिया। यह भी पढ़ें