भारी संख्या में पुलिस बल तैनात प्रदर्शन के दौरान सड़क पर अराजकता का माहौल रहा। लोगों को आने-जाने में भी असुविधा हुई। एसडीएम के मुताबिक बिना अनुमति के किए गए प्रदर्शन व पार्क के गेट का ताला तोड़ने, कोरोना उल्लंघन आदि कई मामलों को लेकर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान भीड़ बढ़ी तो सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई। कोतवाल नगर, कोतवाली देहात, कुड़वार, बंधुआ कलां के थाना प्रभारियों को मौके पर बुला लिया गया। इसके साथ काफी संख्या में पुलिस कर्मी, दो महिला दारोगा,महिला सिपाही भी तैनात रही। शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका में दंगा नियंत्रण टीम भी लगा दी गई। तीन बजे प्रदर्शन समाप्त होने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली।
सीबीआई जांच की मांग जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के समक्ष संगठन जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ बौद्ध, प्रभारी उदय प्रकाश, भीमराव,शिवप्रकाश आदि ने कहा कि मृतक के परिवारजन के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, उसकी पत्नी को सरकारी आवास, शस्त्र लाइसेंस, जीविकोपार्जन के लिए भूमि का पट्टा व पूरे घटनाक्रम की सीबीआई जांच कराई जाए। राष्ट्रपति को प्रेषित ज्ञापन लेकर डीएम ने विधि सम्मत कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया।