‘पुलिस के डर से कोई भी कुछ भी बयान दे सकता है’
अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, “मैं मंगेश के परिवार से मिला। पुलिस साजिश करने और एनकाउंटर करने का काम कर रही है।” पुलिस को दिए गए मंगेश के परिवार के बयान पर उन्होंने कहा, “पुलिस के डर से कोई भी कुछ भी बयान दे सकता है। मंगेश यादव को घर से उठाकर मारा गया था। मैं सच्चाई जानने के लिए उनके परिवार से मिला था।”‘अयोध्या में जमीनों को लेकर घोटाला हुआ’
अखिलेश ने कहा, “अयोध्या में जमीनों को लेकर घोटाला हुआ है। सिर्फ जमीन नहीं, बल्कि तालाब भी खत्म कर दिए गए। वह भारतीय जनता पार्टी नहीं, बल्कि भारतीय जमीन पार्टी बन गई है। मुझे अब दिल्ली निकलना है। हम दिल्ली को और आगे बढ़ाएंगे।” यह भी पढ़ें