सुल्तानपुर

पापा मेरी दवा नहीं पहले बिजली बिल जमा करिए… बिजली कर्मियों की धमकी से डरे छात्र ने दम तोड़ा

बिजली विभाग में लापरवाही की हद है। पहले गलत बिजली का बिल देना फिर उसके बाद उपभोक्ता के साथ बदतमीजपूर्ण व्यवहार करना। धमकी देना। बिजली कर्मियों की ऐसी ही एक हरकत की वजह से एक मासूम लड़का इतना डर गया कि, उसे अपनी जान से ही हाथ धोना पड़ा।

सुल्तानपुरMar 07, 2022 / 12:07 am

Sanjay Kumar Srivastava

पापा मेरी दवा नहीं पहले बिजली बिल जमा करिए, बिजली कर्मियों की धमकी से डरे छात्र ने दम तोड़ा

बिजली विभाग में लापरवाही की हद है। पहले गलत बिजली का बिल देना फिर उसके बाद उपभोक्ता के साथ बदतमीजपूर्ण व्यवहार करना। धमकी देना। बिजली कर्मियों की ऐसी ही एक हरकत की वजह से एक मासूम लड़का इतना डर गया कि, उसे अपनी जान से ही हाथ धोना पड़ा। अपनी अंतिम समय तक वह अपने पिता से गिड़गिड़ाता रहा और कहता रहा कि, ..पापा मेरी दवा मत कराइए, पहले बिल जमा करिए। जिसने भी इस दर्दनाक वाकए को सुना वहीं सदमें में आ गया। और जीभर कर बिजली कर्मचारियों को लानत भेजी। बिजली विभाग के ऐसे ही रुख से परेशान होकर बेहद नाराजगी के लहजे में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने विद्युत उपभोक्ताओं को गलत बिजली बिल देने पर यूपी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट कहाकि, विद्युत उपभोक्ताओं को गलत व फर्जी बिल भेजना आपराधिक कृत्य है। इसके लिए हाईकोर्ट ने यूपी सरकार से जवाब तलब किया है।
शिवम सदमे में आ गया

मामला सुलतानपुर के कस्बे जवाहर नगर का है। जहां पर जवाहर नगर निवासी प्रमोद विश्वकर्मा का करीब सवा लाख से अधिक बिजली बिल बकाया है। गलत बिलिंग होने का प्रार्थना पत्र लेकर वे उसे ठीक कराने के लिए चक्कर लगाते रहे, पर विभाग की तरफ से उनकी एक न सुनी गई। दो दिन पहले बकाया वसूलने के लिए विच्छेदन टीम के बाबा खान, विभाग के कई लोगों के साथ पहुंच गया और कनेक्शन काट दिया। साथ ही मुकदमा दर्ज कर जेल भिजवाने की भी धमकी दी गई। पिता को दी गई धमकी से प्रमोद का बेटा शिवम सदमे में आ गया।
यह भी पढ़ें

जमीन पर बैठ मस्ती से मूंगफली खाने वाले यह शख्स यूपीडीजीपी थे, चौंक गए न

बिजली कर्मियों की धमकी से डर कर शिवम ने दम तोड़ा

शिवम एक सप्ताह से बीमार चल रहा था। बिजली कर्मी जब उसके घर आए तो वह खाट पर लेटा हुआ था। कर्मचारियों की धमकी से आहत शिवम ने रविवार को अपने पिता से कहा कि, पापा मेरी दवा मत कराइए पहले बिल जमा कर दीजिए। नहीं तो बिजली कर्मी आपको जेल भेज देंगे। भावुकतापूर्ण बातें सुन पिता की आंखें भर आईं। परिजनों ने आरोप लगाया कि, थोड़ी देर बाद शिवम की मौत हो गई। सूचना पर आस पाड़ोस के लोग एकत्र हो गए। भाजपा विधायक राजेश गौतम ने बिजली विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर दोषी कर्मी को तत्काल हटाने व टीम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की बात कही है।
यह भी पढ़ें

मिसाल : चंबल के बीहड़ों की पगडंडियों को प्रैक्टिस ट्रेक बना किसान की बेटी बन गई राष्ट्रीय स्तर की एथलीट

जबरदस्ती बिल जमा करना गलत

स्थानीय लोगों ने बताया कि, संविदा कर्मी आए दिन बकायेदारों के घर पहुंचकर लोगों को डराते-धमकाते है। अधीक्षण अभियंता धीरज सिन्हा ने बताया कि, शासन की तरफ से किसी से जबरदस्ती बिल जमा करने के लिए बाध्य न किए जाने के निर्देश हैं। टीम के सदस्यों द्वारा यदि ऐसा किया गया है तो जांच कराकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Sultanpur / पापा मेरी दवा नहीं पहले बिजली बिल जमा करिए… बिजली कर्मियों की धमकी से डरे छात्र ने दम तोड़ा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.