संजय सिंह ने बिजली कटौती के विरोध में 2001 में सुल्तानपुर में एक विरोध प्रदर्शन किया था। इसी मामले में बुधवार को सुल्तानपुर के एमपी-एमएलए कोर्ट ने आप सांसद संजय सिंह के साथ सपा विधायक अनूप संडा को भी सजा सुनाई है।
यह भी पढ़ें
केशव प्रसाद मौर्य बोले- अखिलेश और डिंपल के नाम की चालीसा पढ़ते हैं शिवपाल
संजय सिंह ने बिजली कटौती के विरोध में सड़क पर प्रदर्शन किया था। इस मामले में संजय सिंह समेत कई लोगों पर केस हुआ था। ये मामला 21 साल से कोर्ट में चल रहा था। सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने संजय सिंह को मामले में दोषी पाया और बुधवार को इसमें सजा सुना दी।
सजा के खिलाफ अपील करेंगे: संजय सिंह
सजा सुनाए जाने के बाद संजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा, ”बिजली कटौती से परेशान जनता के लिए आंदोलन किया तो 18 जून 2001 के केस में सुल्तानपुर कोर्ट से 3 महीने जेल और 1500 रुपए जुर्माना की सजा हो गई। जनहित की लड़ाई जारी रहेगी, जो भी सजा मिले मंजूर है। इस फैसले के खिलाफ सक्षम न्यायालय में अपील की जाएगी।”
सजा सुनाए जाने के बाद संजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा, ”बिजली कटौती से परेशान जनता के लिए आंदोलन किया तो 18 जून 2001 के केस में सुल्तानपुर कोर्ट से 3 महीने जेल और 1500 रुपए जुर्माना की सजा हो गई। जनहित की लड़ाई जारी रहेगी, जो भी सजा मिले मंजूर है। इस फैसले के खिलाफ सक्षम न्यायालय में अपील की जाएगी।”