Sukma Naxal Encounter: नक्सल विरोधी अभियान
एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि सोमवार को चिंतलनार थाना एवं कैम्प मुकरम से जिला बल, डीआरजी, बस्तर फाइटर एवं 206 कोबरा वाहिनी की संयुक्त पार्टी ग्राम करकनगुड़ा व आस-पास क्षेत्र की ओर नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना हुए थे। बताया जा रहा है कि अभियान के दौरान सुरक्षाबल की नक्सलियों की Sukma Naxal Encounter जगरगुण्डा एरिया कमेटी व पीएलजीएल बटालियन सदस्यों के साथ चिंतावागू नदी किनारे रात्रि से सुबह तक तीन बार रुक-रुक कर मुठभेड़ हुई, जिसमें दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।
यह भी पढ़ें
CG Naxal Attack: नक्सलियों ने खेला खूनी खेल, शादी समारोह से लौट रहे युवक को घेरकर मारी गोली, मौत
41 लाख के दो नक्सली हुए ढेर
बता दें कि नारायणपुर छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र बॉर्डर मुठभेड़ में 41 लाख के नक्सली मार गिराए गए हैं। अबूझमाड़ पुलिस नक्सली मुठभेड में मारे गए 3 नक्सलियों में से दो नक्सली की शिनाख्त हुई है। मारे गए नक्सलियों में DKZSC रूपेश, DVCM जगदीश शामिल है। दोनों कई बड़ी वारदात में शामिल रहे हैं। Sukma Naxal Encounter वहीं पुलिस के मुताबिक सर्च अभियान में अब तक 1 नग एके 47, 1 नग इंसास, 1 नग SLR तथा 1 नग 12 बोर बंदूक बरामद किया गया है।