यह भी पढ़ें : पहले ही दिन बालिका वर्ग फुटबॉल स्पर्धा में बस्तर ने सरगुजा को दी शिकस्त वहीं उन्होंने रीपा के तहत संचालित विभिन्न गतिविधियों की भी जानकारी संबंधित अधिकारियों से ली। उन्होंने प्रसंस्करण उपरांत कोदो, कुटकी, रागी के तैयार पैकेट का भी अवलोकन किया। साथ ही महिलाओं को लाभ पहुंचाने के लिए इन उत्पादों को बेहतर मूल्य पर बाजार उपलब्ध कराने कहा। उन्होंने मिलेट््स फसलों के फायदे की जानकारी देकर इन फसलों का रकबा बढ़ाने के लिए कृषकों को प्रोत्साहित करने अधिकारियों से कहा ।
यह भी पढ़ें : CG Assembly Election 2023 : केदार एव चंदन के बीच तीसरी बार होगा मुकाबला डॉ. शिवहरे ने एक जिला एक उत्पाद के तहत जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में मिलेटस फसलों को बढ़ावा देने के लिए विभागों से किए जा रहे कार्यों की समीक्षा भी की। इसके उपरांत डॉ. शिवहरे ने कृषि विज्ञान केंद्र के माध्यम से खरीफ वर्ष 2023 में लगाये गए समूह अग्रिम पंक्ति फसल प्रदर्शन के तहत अरहर एवं तिल फसलों का मुआयना करने किसानों के खेत पहुंचे।
यह भी पढ़ें : तारलागुड़ा चेकपोस्ट पहुंची टीम स्टेटेटिक सर्विलांस की देखी पूरी स्थिति उन्होंने धोबनपाल के किसान लक्ष्मण के खेतों में बोये गए तिल फसल, पूजारीपाल के किसान लच्छू के खेत में बोये गए अरहर के फसलों का मुआयना किया एवं उन्होंने अधिकारियों को तिल एवं अरहर के फसलों के रकबा को कृषि मेपर एप में जोडऩे के लिए अधिकारियों को प्रशिक्षण सह डेमो दिखाया। कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख एच. एस तोमर, पौध रोग विज्ञान के विषय वस्तु विशेषज्ञ राजेन्द्र प्रसाद कश्यप, कृषि विभाग के सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी कैलाश मरकाम एवं कलेक्ट्रेट से रिसर्च फैलो आत्रे कर्माहे सहित कृषकगण उपस्थित थे।