रोकेल में खुले में शौच नहीं करने की ली शपथ
शनिवार को जिला प्रभारी सचिव अशोक अग्रवाल लोक सुराज अभियान की तैयारी की समीक्षा करने व जिला के विकास कार्यों का निरीक्षण करने के लिए एक दिवसीय सुकमा प्रवास पर रहे।
Inspection of development works
सुकमा. शनिवार को जिला प्रभारी सचिव अशोक अग्रवाल लोक सुराज अभियान की तैयारी की समीक्षा करने व जिला के विकास कार्यों का निरीक्षण करने के लिए एक दिवसीय सुकमा प्रवास पर रहे।
खुले में शौच नहीं करने की ली शपथ
इस दौरान ग्राम उदय से भारत उदय के तृतीय चरण के तहत ग्राम पंचायत रोकेल में आयोजित विशेष ग्राम सभा में शामिल हुए। इस ग्राम सभा में स्वच्छता के प्रति व खुले में शौच नहीं करने की शपथ ली गई।
बीज का व कृषि उपकरणों का वितरण
इस विशेष ग्राम सभा में किसानों को बीज का व कृषि उपकरणों का वितरण किया गया। स्कूली बच्चों को सामाजिक प्रस्थिति प्रमाण पत्र (जाति प्रमाण पत्र) का वितरण और ग्रामीणों को नि:शुल्क नक्शा खसरा का वितरण किया गया।
प्रभारी सचिव ने ग्रामीणों से की चर्चा
इस अवसर पर प्रभारी सचिव ने ग्रामीणों से चर्चा की तथा उनसे पेंशन की राशि, शौचालय का निर्माण व उपयोग आदि का संज्ञान लिए।
उपस्थित थे
विशेष ग्राम सभा में जनप्रतिनिधि हुंगाराम मरकाम, रोकेल की सरपंच राजकुमारी बघेल, कलक्टर नीरज कुमार बनसोड, सीईओ मनीवासगन एस, एसडीएम जेआर चौरसिया, डिप्टी कलक्टर विनय कुमार सोनी, छिन्दगढ़ जनपद पंचायत सीईओ एसएल देवांगन, नायब तहसीलदार एलपी मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
विशेष ग्राम सभा स्थल के समीप उप स्वास्थ्य केन्द्र का भी प्रभारी सचिव ने अवलोकन किए और स्वास्थ्यकर्मी से दवाइयों की उपलब्धता आदि की जानकारी ली।
Hindi News / Sukma / रोकेल में खुले में शौच नहीं करने की ली शपथ