सुकमा

Sukma News: जहां था लाल आतंक का गढ़, अब वहां शुरू होगी मोबाइल सेवा की सुविधा….लोगों में उत्साह

सुकमा जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र परिया में नवीन मोबाइल टावर स्थापित होने से इलाके में मोबाइल कनेक्टिविटी की सुविधा मिलने से ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है।

सुकमाJul 02, 2024 / 07:46 am

Khyati Parihar

Sukma News: सुकमा जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र परिया में नवीन मोबाइल टावर स्थापित होने से इलाके में मोबाइल कनेक्टिविटी की सुविधा मिलने से ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है। विगत 01 वर्ष में जिला पुलिस के प्रयास से 13 स्थानों में 04 जी नेटवर्क मोबाइल टावर स्थापित कर मोबाइल कनेक्टीविटी की सुविधा प्रारम्भ किया जा चुका है जिसका लाभ अंदरूनी क्षेत्रों के ग्रामीण एवं सुरक्षा बल के जवान ले रहे है।
जिले के अंदरूनी क्षेत्रों को मोबाइल कनेक्टीविटी से जोड़ने एवं बेहतर इंटरनेट सुविधाए उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शासन-प्रशासन के द्वारा शत प्रतिशत 4 जी कनेक्टीविटी हेतु नए टावर स्थापित किया जाना प्रस्तावित है।
यह भी पढ़ें

CG School News: सुकमा में शिक्षा व्यवस्था का बुरा हाल! झोपड़ी में बच्चे गढ़ रहे भविष्य, न ही शिक्षक और ना ही बेंच की सुविधा

छत्तीसगढ़ शासन संचालित ‘‘नियद नेल्ला नार’’ योजना के तहत बेहतर मोबाइल नेटवर्क एवं इंटरनेट सुविधा प्रदान करने हेतु सुरक्षा कैम्पों के आस-पास के ग्रामों में नवीन टॉवर स्थापित किये जा रहे है। इस योजना के तहत घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र परिया में 28 जून को नवीन मोबाईल टॉवर स्थापित कर 4 जी मोबाईल नेटवर्क का सुविधा प्रारम्भ किया गया। मोबाईल कनेक्टीविटी शुरू होने से परिया, बगड़ेगुड़ा, सामसेट्टी सहित आसपास के कई गांव लाभांवित होंगे, जिससे ग्रामीणों में हर्ष का माहौल बना हुआ है। क्षेत्रों में टॉवर लगने से स्कूली छात्रों को ऑनलाईन पढ़ाई करने में भी मदद मिलेगी साथ ही इंटरनेट के माध्यम से ग्रामवासी देश-विदेश की जानकारी से अवगत होते रहेंगे।

Sukma News: एक वर्ष में 13 लोकेशनों पर टॉवर स्थापित किए

पुलिस के सतत प्रयास से अब-तक विगत 01 वर्ष में अंदरूनी क्षेत्रों में कुल 13 लोकेशनों बाडनपाल, कोत्ताचेरू, पोटकपल्ली, वेलकनगुड़ा, डब्बाकोन्टा, तोण्डामरका, सुर्रेपाल, सिलगेर नाला, जंगमपाल, इडजेपाल, रामाराम, एलारमड़गू, मेखावाया में टॉवर स्थापित कर 04 जी नेटवर्क की सुविधा का लाभ क्षेत्र के ग्रामीणजन एवं सुरक्षा बलोें के जवान द्वारा लिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

CG Naxal News: बस्तर में नक्सलियों की बची गिनती की सांसें, आतंक सिमटा 4000 वर्ग किमी क्षेत्र में

Hindi News / Sukma / Sukma News: जहां था लाल आतंक का गढ़, अब वहां शुरू होगी मोबाइल सेवा की सुविधा….लोगों में उत्साह

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.