आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में सिंगाराम आरपीसी केएमएस उपाध्यक्षा सोड़ी पीडे, सिंगाराम आरपीसी डीएकेएमएस उपाध्यक्ष माड़वी भीमा, सिंगाराम आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य सोड़ी हुंगा, मड़कम भीमा और बुर्कलंका आरपीसी मिलिशिया सदस्य कवासी बिल्लू शामिल हैं। ये सभी सुकमा जिले के गोंदीगुड़ा और पामलूर गांव के निवासी हैं। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सीआरपीएफ 212 वाहिनी द्वितीय कमान अधिकारी दिनेश कुमार और सुकमा प्रभारी सायबर सेल निरीक्षक मुकेश यादव के समक्ष इन नक्सलियों ने बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया।
यह भी पढ़ें
Kanker Naxal News: खात्मे की ओर नक्सलियों की सबसे पुरानी कुएमारी एरिया कमेटी, 4 बड़े लीडर ने डाले हथियार… अब 5 बचे
Sukma Naxalite Surrender: कई वारदातों में रहे शामिल
ये नक्सली कई नक्सली वारदातों में शामिल रहे हैं, जिनमें पुलिस गश्ती पार्टियों की रेकी और हमला, बम विस्फोट, मार्गों को अवरुद्ध करना, और शासन-प्रशासन के खिलाफ पर्चे और बेनर लगाना शामिल है। आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सलियों को शासन की ’नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’ के तहत सहायता राशि और अन्य सुविधाएं दी जाएंगी।इससे संबंधित खबरें यहां पढ़े
1. खात्मे की ओर नक्सलियों की सबसे पुरानी कुएमारी एरिया कमेटी, 4 बड़े लीडर ने डाले हथियार… कुऐमारी एरिया क मेटी उत्तर बस्तर डिवजन का सबसे पुराना कमेटी है जो अब खत्म होने के कागर पर है। कुऐमारी कमेटी के कई सदस्य मारे जा चुके है और कई सदस्यो ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। यहां पढ़े पूरी खबर… 2. ओडिशा में सक्रिय 1-1 लाख के इनामी नक्सली दंपति ने किया सरेंडर सुकमा में नक्सली दंपति ने सरेंडर किया है। दोनों पर एक-एक लाख का इनाम घोषित था। नक्सली दंपति ओडिसा कालाहाण्डी एरिया कमेटी में सक्रिय थे। यहां पढ़े पूरी खबर…
3. जवानों को नुकसान पहुंचाने नक्सलियों ने फिट कर रखा था 3 किलो का IED बम दंतेवाड़ा में सीआरपीएफ जवानों ने नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। सीआरपीएफ जवानों ने 3 किलों का आईईडी बरामद किया है। टीम ने बड़ी सतर्कता से आईईडी डिफ्यूज किया। यहां पढ़े पूरी खबर…