सुकमा

Sukma Naxal Encounter: पुलिस और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़, एक नक्सली ढेर, लगातार हो रही फायरिंग…

Sukma Naxal Encounter: पुलिस के मुताबिक कंगालतोंग के जंगलों में माओवादियों की सूचना पर DRG और CRPF की संयुक्त टीम को सर्चिंग अभियान के लिये इलाके में रवाना किया गया था।

सुकमाOct 25, 2024 / 04:37 pm

Laxmi Vishwakarma

Sukma Naxal Encounter: बस्तर संभाग के सुकमा जिले में जवानों और नक्सलियों के बीच जंगलों में मुठभेड़ हो रही है। यह मुठभेड़ सुकमा जिले के भेज्जी थाना क्षेत्र के कंगालतोंग इलाके में रुक रुककर हो रही है। इस मुठभेड़ की पुष्टि सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने की है। बताया जा रहा है कि सुबह से ही रुक-रुककर गोलीबारी हो रही है।

Sukma Naxal Encounter: नक्सली दंपती समेत 6 नक्सलियों ने किया सरेंडर

वहीं सुकमा में ही एक नक्सली दंपती समेत 6 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। बताया जा रहा है कि सरेंडर्ड नक्सली दंपती पर 10 लाख और दो नक्सलियों पर पांच-पांच लाख का इनाम था। दो पुरुष नक्सलियों पर दो-दो लाख का इनाम घोषित था।
यह भी पढ़ें

CG Naxal News: नक्सलियों के डिप्टी कमांडर ने किया सरेंडर, बताई ये बड़ी वजह…

सभी ने SP के सामने हथियार डाले हैं। सभी कई बड़ी नक्सल घटनाओं में शामिल रह चुके हैं। सुकमा पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि नक्सल विरोधी अभियान के तहत डीआरजी की टीम ने इस क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया था।

नक्सलियों से डटकर मुकाबला कर रहे जवान

Sukma Naxal Encounter: इस दौरान नक्सलियों ने जवानों पर अचानक हमला कर दिया, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई शुरू की। मुठभेड़ के बाद से इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने जानकारी दी कि जवान नक्सलियों का डटकर मुकाबला कर रहे हैं, और स्थिति पर नियंत्रण बना हुआ है।

Hindi News / Sukma / Sukma Naxal Encounter: पुलिस और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़, एक नक्सली ढेर, लगातार हो रही फायरिंग…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.