Sukma Naxal Encounter: नक्सली का शव समेत हथियार बरामद
इसी दौरान पामलूर के जंगल-पहाड़ी में नक्सलियों ने पुलिस पर गोली दागनी शुरू कर दी। जवानों ने भी पोजीशन लेकर जवाबी फायरिंग की। कुछ देर बाद नक्सली भाग खड़े हए। सर्चिंग में 1 पुरुष नक्सली का शव समेत हथियार बरामद किया गया है। बता दें कि शव के पास से 1 पिस्टल, 1 जोड़ी काली वर्दी, 4 जिलेटिन रॉड, 4 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 2 बैनर, 1 रेडियो, 1 कैलकुलेटर, 2 बम, दवाइयां और अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की गई।
यह भी पढ़ें
CG Naxal News: 10 लाख के इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 1 महिला समेत दो ने डाले हथियार
मुखबिरी का आरोप लगाकर ग्रामीण की हत्या
पोषड़पल्ली गांव में मद्देड एरिया माओवादी कमेटी ने मुखबिरी का आरोप लगाकर एक ग्रामीण को धारधार हथियार से मौत के घाट उतार दिया है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को भोपालपट्टनम थाने से 8 किमी दूर पोषड़पल्ली निवासी ताती कन्हैया की नक्सलियों ने हत्या कर दी। शव को दुब्बापारा पोषड़पल्ली पुराना स्कूल के पास फेंक दिया। नक्सलियों ने शव के पास पम्पलेट भी फेंका है।मामले में पुलिस ने कही ये बात
एसएसपी निखिल अखरेछा ने बताया कि नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी और सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी ऑपरेशन पर निकली थी। तभी पामलूर के जंगलों में जवानों के साथ मुठभेड़ हो गई। Sukma Naxal Encounter: सर्चिंग के दौरान एक नक्सली का शव और पिस्टल के साथ भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया। नक्सली की पहचान पोट्टम लोकेश के रूप में हुई है। उस पर सरकार की ओर से 5 लाख रुपए का इनाम है। वह सुकमा जिले में कई बड़ी घटनाओं में शामिल रहा है।