सुकमा

Sukma Naxal: 2 महिला समेत 4 नक्सलियों ने किया सरेंडर, हर धमाके में थे शामिल

Sukma Naxal: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबल नक्सलियों के खिलाफ जमकर अभियान चला रहे है। एक तरफ जहां जंगलों में आतंकियों को धर दबोचने के लिए तैनात है, वहीं दूसरी और बस्तर के चप्पे-चप्पे में नक्सलयों के आत्मसमर्पण करने के लिए अभियान चला रहे है।

सुकमाJun 22, 2024 / 04:53 pm

Kanakdurga jha

Sukma Naxal: आत्म समर्पित नक्सली में एर्रनपल्ली आरपीसी सीएनएम सदस्या महिला हेमला नंदे , नागाराम आरपीसी केएमएस उपाध्यक्षा महिला नुप्पो सोमड़ी , नागाराम आरपीसी मिलिशिया सदस्य हेमला़ एर्रा , नागाराम आरपीसी मिलिशिया सदस्य कड़ती हिड़िया ने शुक्रवार को सीआरपीएफ 74 वाहिनी कमाण्डेन्ट रवि गणवीर डिप्टी एवं एएसपी नक्सल ऑपरेशन मनीष रात्रे के के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया गया।
यह भी पढ़ें

CG Picnic Spot: मानसून में जाना है पिकनिक ? बारसूर का नजारे देख भूल जाएंगे ऋषिकेश-हरिद्वार

Sukma Naxal: कई घटनाओं में शामिल

सभी आत्मसमर्पित नक्सली पुलिस गस्त पार्टी की रेकी कर हमला करना, पुलिस पार्टी के आने-जाने वाले मार्गो में स्पाईक लगाना, मार्गों को खोद कर अवरूद्ध करना, शासन-प्रशासन के विरूद्ध में नक्सली पर्चा-पापलेट लगाना आदि घटनाओं में शामिल रहे है।

Hindi News / Sukma / Sukma Naxal: 2 महिला समेत 4 नक्सलियों ने किया सरेंडर, हर धमाके में थे शामिल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.