scriptSukma Encounter: जवानों ने लिया बदला! ताबड़तोड़ फायरिंग कर 3 नक्सलियों को किया ढेर, कई हथियार बरामद | Sukma Encounter: 3 Naxalites killed | Patrika News
सुकमा

Sukma Encounter: जवानों ने लिया बदला! ताबड़तोड़ फायरिंग कर 3 नक्सलियों को किया ढेर, कई हथियार बरामद

Sukma Encounter: छत्तीसगढ के सुकमा जिले के जंगलों में गुरुवार (9 जनवरी 2025) को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर हो गए।

सुकमाJan 10, 2025 / 08:41 am

Khyati Parihar

CG Naxal News
Sukma Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हाल में IED ब्लास्ट हुआ था। जहां नक्सलियों ने जवानों से भरी स्कॉर्पियों को ब्लास्ट कर उड़ा दिया था, इसमें कई जवान शहीद हो गए थे, इसके बाद जवानों ने एक बार फिर कमान संभाल ली है, बता दें कि सुकमा और बीजापुर जिले के सीमा क्षेत्र में पिछले 7 घंटो तक रुक रुक कर फायरिंग हुई। पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में जवानों ने 3 नक्सलियों को मार गिराया है। इसके अलावा हथियार भी बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक, सुकमा व बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर बुधवार को डीआरजी, एसटीएफ एवं कोबरा की संयुक्त पुलिस पार्टी रवाना हुई थी। कंछल और पल्लीगुड़ा के जंगल में गुरुवार की सुबह 10 बजे नक्सलियों और सुरक्षा बल के जवानों के बीच आमना-सामना हो गया। दोनों ओर कुछ देर तक गोलीबारी हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया। तीनों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

तीन नक्सलियों का शव बरामद

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस पार्टी जब सर्चिंग करते जा रही थी। तभी घात लगाए नक्सलियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों ने भी पोजीशन लेकर जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। दोनों और से छह घंटे तक रुक-रुककर फायरिंग होती रही। जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए। घटना स्थल के सर्चिंग करने पर तीन नक्सलियों का शव बरामद किया गया। शव के पास ही विस्फोटक सहित अन्य दैनिक सामग्री बरामद किया गया है।
यह भी पढ़ें

Bijapur News: नक्सलियों के मंसूबे नाकाम! बीयर की बाटल को बना डाला IED, हुआ विस्फोट, देखें VIDEO

सुकमा एवं बीजापुर जिले की सीमावर्ती क्षेत्र एवं चिंतागुफा थाना व पामेड़ थाना क्षेत्र में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में फोर्स ने तीन नक्सली को मार गिराया गया है, मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त की कार्रवाई की जा रही है। – किरण चव्हाण, एसपी, सुकमा

Hindi News / Sukma / Sukma Encounter: जवानों ने लिया बदला! ताबड़तोड़ फायरिंग कर 3 नक्सलियों को किया ढेर, कई हथियार बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो