Sukma Encounter: शवों के साथ हथियार और अन्य सामान बरामद
बस्तर रेंज के आईजी सुन्दरराज पी. ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए सभी नक्सलियों की शिनाख्त हो चुकी है। इनमें प्रमुख रूप से दक्षिण बस्तर डिवीजन के मिलिट्री इंचार्ज मड़कम मासा, डिवीजन स्मॉल एक्शन टीम कमाण्डर लखमा माड़वी और कोन्टा एलओएस कमाण्डर रितिका शामिल हैं। मुठभेड़ के बाद, घटनास्थल पर सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान 10 नक्सलियों के शवों के साथ विभिन्न प्रकार के हथियार और माओवादी सामग्री बरामद की गई।बरामद हथियार
मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से 01 एके-47, 01 इंसास रायफल, 01 एसएलआर रायफल, 01 9 एमएम पिस्टल, 01 सिंगल शॉट रायफल, 06 मजल लोडिंग रायफल और भारी मात्रा में अन्य माओवादी सामग्री बरामद की गई। यह भी पढ़ें
Sukma Encounter: पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़, जमकर गोलीबारी में 1 माओवादी ढेर
Sukma Encounter: मारे गए नक्सलियों में शामिल
मड़कम मासा (दब डिवीजन मिलिट्री इंचार्ज) – इनाम 08 लाख लखमा माड़वी (स्मॉल एक्शन टीम कमाण्डर) – इनाम 08 लाख करतम कोसा (प्लाटून कमाण्डर) – इनाम 05 लाख दुर्रो उर्फ रितिका (कोन्टा एलओएस कमाण्डर) – इनाम 05 लाख मुचाकी देवा (एरिया मिलिशिया कमाण्ड इनचीफ) – इनाम 05 लाख दुधी हुंगी (प्लाटून सदस्य) – इनाम 02 लाख मड़कम जीतू (प्लाटून सदस्य) – इनाम 02 लाख
कुमारी मड़कम कोसी (प्लाटून सदस्य) – इनाम 02 लाख कवासी केसा (प्लाटून सदस्य) – इनाम 02 लाख कुंजाम वामा (मिलिशिया टीम कमाण्डर) – इनाम 01 लाख