Strike News: स्वच्छता दीदियों ने लगाए ये आरोप
स्वच्छता दीदियों का आरोप है कि उनके द्वारा इन मांगों को लेकर कई बार आवेदन दिए गए, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके कारण वे मजबूर होकर धरने पर बैठी हैं। स्वच्छता दीदियों ने यह भी आरोप लगाया कि अधिकारियों द्वारा उन्हें जबरन अतिरिक्त काम कराया जाता है, जिसे लेकर उन्होंने आक्रोश व्यक्त किया। परिवार का पालन-पोषण करना कठिन
Strike News: स्वच्छता दीदी महासंघ, जिला अध्यक्ष, बुंगरी अनिता ने जानकारी दी कि हम स्वच्छता कर्मचारी 2017 से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का कार्य कर रहे हैं।
कोरोना काल में जब सभी विभागों के अधिकारी अपने घरों में थे, तब भी हम अपने परिवार की चिंता किए बिना इस काम को जारी रखे हुए थे। हालांकि, हमें महज 7200 रुपए मानदेय मिलता है, जिससे परिवार का पालन-पोषण करना कठिन हो रहा है।