बताया जा रहा है कि एलारमडगू, कोट्टाचेरू एवम मुरलीगुड़ा से डीआरजी, बस्तर फाइटर्स, जिला बल एवं कोबरा 202 बटालियन के जवान संयुक्त नक्सल ऑपरेशन पर किंदरेलपाड़ एवम नागाराम की ओर सर्चिंग के लिए रवाना हुए थे। यहां उन्हें यह कैंप नजर आया। सुकमा एसपी किरण चह्वाण ने बताया कि चुनावी समय नक्सल घटनाओ को अंजाम देने की फिराक में रहते है। जिसे देखते हुए फ़ोर्स को अलर्ट रखा गया है। ताकि किसी भी प्रकार का असर चुनाव में ना पड़े।