यह भी पढ़ें
524 लोगों ने रोजगार शुरू करने के लिए लिया लाखों का लोन, अब गायब
आगजनी की घटना जैसी कई वारदातों में शामिल वहीं कोंटा एरिया कमेटी के नक्सली कमांडर देवा के आदेश पर क्षेत्र में रेकी करने के उद्देश्य से आये हुए थे। साथ ही बताया कि ये तीनों आरोपी नक्सली इससे पूर्व भी 19 जनवरी 2023 ग्राम मुरलीगुड़ा-बन्डा के बीच चल रहे बिजली विभाग का नवीन सब डिविजन पावर हाउस निर्माण कार्य के दौरान कार्य कर रहे मजदूरों के साथ मारपीट एवं लूटपाट की घटना,(Sukma News Update) 01 मार्च 2023 को कोंटा से गोलापल्ली रोड में बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी-17 केके-3104 की आगजनी की घटना जैसी कई नक्सल वारदातों में शामिल रहकर आतंक फैलाने में जुटे हुए थे। यह भी पढ़ें