आपको बता दें की इससे पहले कांकेर इलाके में कोतवाली पुलिस को बीती रात बड़ी सफलता मिली थी। ओडिशासे इलाहाबाद के लिए 350 किलो गांजा तस्करी (350 kilo ganja Trafficking) करते दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बरामद गांजा (Police Recovered Hemp) की कीमत लगभग 35 लाख और ट्रक 15 लाख रुपए का बताया जा रहा है। ट्रक की केबिन और डाला से सटी 60 सेमी चौड़ी डिक्की में गांजा रखा गया था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर ट्रक को पकड़ा तो 17 बोरियों में गांजा बरामद हो गया।