यह भी पढ़ें
सचिन पायलेट के प्रदेश प्रभारी बनने पर बृजमोहन अग्रवाल ने मारा ताना, बोले – राजस्थान डुबाया अब छत्तीसगढ़ आए
असमय ही मेरे पति की मृत्यु हो गई, हमारे जीने का सहारा ही टूट गया था। लता ठाकुर बताती है कि पति की असमय मृत्यु हो जाने और घर में सीमित आय के कारण उनके परिवार का पालन-पोषण में, बच्चे की शिक्षा बहुत मुश्किल हो गई थी। वे बताती है कि हमने जो सपना देखा था उसमें कोहरा सा छा गया था। हमने सोचा कि हमारे पक्के मकान का सपना, सपना ही रह जाएगा। तभी हमारे मोहल्ले में ऐसे हितग्राही थे, जिनको प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी थी। फिर मैने बिना देरीे किये, नगर पालिका जाकर योजना के बारे में पूरी जानकारी लेकर अविलंब ही आवेदन जमा कर दिया। कुछ समय पश्चात् आवास स्वीकृत भी हो गया। हमारे घर में तो त्योहार जैसा खुशनुमा माहौल हो गया था। परिवार में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। हमारा वर्षों का सपना सच होने जा रहा था।
यह भी पढ़ें
SI भर्ती परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में दिखा आक्रोश.. पुरानी सरकार को लेकर जताई नाराजगी
लता ठाकुर आगे बताती है कि प्रधानमंत्री आवास योजना की पूरी किस्त समय-समय पर मिलने से देखते ही देखते हमारा कच्चा मकान, पक्का मकान बन गया। उनके बच्चे अब आराम से रातों में आसानी से पढ़ाई करने लगे और कच्चे मकान के मरम्म्त करने से छुटकारा भी मिल गया। लता ठाकुर के चेहरे में खुशी है और हसकर कहती है कि निश्चिंत होकर मकान में बिना डरे सुकून की नींद सोते है। और लता ठाकुर सम्मान से जीने लगी। तो अब कहती है, प्रधानमंत्री आवास योजना बना हमारे सपनों का सहारा। विदित हो कि 14 दिसंबर 2023 को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आयोजित प्रथम कैबिनेट बैठक में राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजा के तहत 18 लाख आवास बनाने का निर्णय लिया गया।
शास्त्रीय संगीत की सुरमयी संध्या 30 दिसंबर को आगामी 30 दिसंबर को शास्त्रीय संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। स्वरागिनी द्वारा आयोजित किये जा रहे इस कार्यक्रम में शास्त्रीय गायक प्रवीण मिश्र और सितार वादक आनंद कुमार मिश्र के साथ मथुरा के अंकित पारिख का पखावज वादन होगा। इनके अलावा बस्तर के प्रतिभाशाली शास्त्रीय गायक और वादक भी अपने हुनर का प्रदर्शन इस महफ़िल में करने जा रहे हैं। स्थानीय कलाकारों में जहां डॉ. ज्योति लागू और राजकुमार डोंगरे शास्त्रीय गायन प्रस्तुत करेंगे वहीं मनीष मिश्र, भोजराज आचार्य और मास्टर देवेश्वर साहा भी प्रस्तुति देंगे।