यह भी पढ़ें
Lok Sabha Election 2024: भारत के सबसे संवेदनशील लोकसभा सीट बस्तर में होम वोटिंग शुरू, आतंकियों से नहीं घबराए बुजुर्ग-दिव्यांग
सुकमा पुलिस के समक्ष दो-दो लाख रुपए के दो इनामी नक्सलियों ने बिना हथियार पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पित दोनों नक्सली जगरगुंडा इलाके में सक्रिय थे। यह दोनेां कई नक्सली घटनाओं में शामिल थे। छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति से प्रभावित होकर पश्चिम बस्तर डिवीजन के एलओएस सदस्य नुप्पो सोमड़ा व नुप्पो सुक्का ने शनिवार को नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा में एसडीओपी परमेश्वर तिलकवार के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया।