आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली दंपति में देवेंद्र उर्फ आयतु कुंजाम और उसकी पत्नी मड़कम हड़मे शामिल हैं। देवेंद्र कुंजाम केकेबीएन डिवीजन के कालाहाण्डी एरिया कमेटी के कालाहाण्डी एलओएस पार्टी का सदस्य था, जबकि मड़कम हड़मे भी इसी एरिया कमेटी की सदस्य थी। देवेंद्र उकुड थाना बासागुड़ा, जिला बीजापुर जबकि मड़कम हड़मे करीगुंडम माटेमपारा, थाना चिंतागुफा, सुकमा की निवासी है।
यह भी पढ़ें
CG Naxal News: अमित शाह की मीटिंग से डरे नक्सली! पुलिस के समक्ष 2 ने डालें हथियार, 15 से अधिक एनकाउंटर में थे शामिल
12 सितंबर को यह दंपति पुलिस अधीक्षक कार्यालय सुकमा में बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण के दौरान सीआरपीएफ 50 वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी अमृतेश कुमार और एएसपी नक्सल ऑप्स मनीष रात्रे भी मौजूद थे। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली दंपति को ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’’ के तहत सहायता राशि और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।यहां खबरें और भी..
1. अमित शाह के दौरे के दिन 2 हार्डकोर नक्सलियों का सरेंडर, 8-8 लाख रुपए का था इनाम छत्तीसगढ़ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दौरा है। इस दौरे के मद्देनजर सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। नक्सलियों के दो हार्डकोर साथियों ने सुरक्षाबलों के सामने सरेंडर किया है। यहां पढ़े पूरी खबर… 2. नक्सलियों के खिलाफ अमित शाह बनाएंगे बड़ा प्लान, यहां जानें केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह 23 से 25 अगस्त 2024 तक रायपुर में प्रवास करेंगे। उनके दौरे की शुरुआत 23 अगस्त की रात 10 बजे हो गई है। जब वह विशेष विमान से रायपुर पहुंचेंगे। जानिए केंद्रीय गृह मंत्री के छत्तीसगढ़ दौरे का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम। यहां पढ़े पूरी खबर…