सुकमा

Naxalites Surrender: 3 नक्सलियों ने हथियार छोड़ चुना शांति का रास्ता, पुलिस के सामने किया सरेंडर..

Naxalites Surrender: छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति और नियद नेल्ला नार योजान का असर देखने को मिल रहा है। इस समय लगातार नक्सलियों के सरेंडर की खबर सामने आ रही है।

सुकमाJan 07, 2025 / 01:05 pm

Laxmi Vishwakarma

Naxalites Surrender: सुकमा जिले में सक्रिय तीन नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। ये नक्सली पूर्व में कई नक्सली वारदातों में शामिल थे। आत्मसमर्पित नक्सलियों ने नक्सल संगठन को छोड़कर समाज की मुख्यधारा में जुड़ने का संकल्प लिया है।
जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मुलन अभियान के तहत इन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली में मड़कम जोगा मेट्टागुड़ा आरपीसी जनताना सरकार का अध्यक्ष, माड़वी हिड़मा दुलेड़ आरपीसी मिलिशिया का इनचीफ, अवलम/सलवम देवा जोनागुड़ा आरपीसी सीएनएम का उपाध्यक्ष शामिल है।
यह भी पढ़ें

CG Naxal News: ऑपरेशन अबूझमाड़ में जवानों ने किया था रेड रिबन रणनीति का इस्तेमाल, ढेर हुए 31 नक्सली

इन तीनों नक्सलियों ने रविवार को सुकमा के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आत्मसमर्पण किया। (cg naxal news) इस अवसर पर भास्कर भट्टाचार्य, उप कमाण्डेन्ट 02 री वाहिनी सीआरपीएफ और निरीक्षक रोशन सिंह राजपूत, प्रभारी नक्सल सेल सुकमा भी उपस्थित थे। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को छत्तीसगढ़ सरकार के नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति के तहत प्रोत्साहन राशि और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
Naxalites Surrender: वहीं सुकमा जिले के पुसपाल थाना क्षेत्र में पुलिस ने 02 लाख के इनामी नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार नक्सली से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ भी बरामद किया गया है। (chhattisgarh news) मिली जानकारी के अनुसार पुसपाल थाना से जिला बल और नक्सली गस्त सर्चिंग व नक्सलियों के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पार्टी ग्राम गोंविदपाल, तुलसीडोंगरी, चिंतलनार और आसपास के क्षेत्रों की ओर रवाना हुई थी।

Hindi News / Sukma / Naxalites Surrender: 3 नक्सलियों ने हथियार छोड़ चुना शांति का रास्ता, पुलिस के सामने किया सरेंडर..

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.