अगवा शिक्षा दूत का नाम मडकम संतोष बताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक नक्सलियो ने संतोष को शुक्रवार को अगवा किया था। (cg sukma news hindi) अब तक उसके घर लौटने की खबर नहीं मिली है। लोग इस घटना को पिछले दिनों हुई दंतेशपुरम मे पुलिस नक्सली मुठभेड़ से जोड़कर भी देख रहे हैँ।
यह भी पढ़ें
बारिश में नक्सलियों को घेरेगी 4 राज्यों की फोर्स, चलाया जाएगा ऑपरेशन
3 किलो का आईईडी बरामद, डिफ्यूज सीआरपीएफ के जवानों ने शनिवार को बीजापुर – बासागुड़ा मार्ग पर नक्सलियो द्वारा प्लांट किए गए 3 किलो के आईईडी को बरामद किया है। (chhattisgarh news) बाद मे बीडीएस की टीम ने इसे डिफ्यूज कर दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने पुलिस के नुकसान पहुँचाने की नीयत से आवापल्ली- बासागुड़ा मार्ग पर दुर्गा मंदिर के पास रोड से 20 मीटर की दूरी पर पेड़ के नीचे तीन किलो का आईईडी लगाया गया था। यह भी पढ़ें