सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि नक्सली नागेश (38 वर्ष) किस्टाराम थाना क्षेत्र के मंगलगुड़ा का रहना वाला है। उसने राज्य सरकार की नक्सलवाद उन्मूलन नीति और जवानों द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान से प्रभावित होकर हथियार डाल दिया।
यह भी पढ़ें
पीएम मोदी ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात, 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास व इन कार्यों का किया वर्चुअल उद्घाटन
Naxalite surrendered: मिली जानकारी के मुताबिक नागेश नक्सलियों की खोखली विचारधारा से परेशान हो गया था। जिसके बाद उसने नक्सलवाद उन्मूलन नीति’’ के तहत विश्वास, विकास एवं सुरक्षा की भावना एवं सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ‘‘पुना नर्कोम अभियान’’ नई सुबह, नई शुरूआत से प्रभावित होकर नक्सलियों का साथ छोड़ने और समाज की मुख्यधारा में जुड़ने का मन बना लिया। जिसके तहत आज नागेश ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। छत्तीसगढ़ नक्सल उन्मूलन नीति के तहत नागेश को राशि और अन्य सुविधाएं भी दी जाएगी। वही एसपी किरण चव्हाण ने अन्य नक्सलियों से भी नक्सलवाद को छोड़कर समाज की मुख्यधारा में जुड़ने की अपील की है।