यह भी पढ़ें : 10 महीने के मासूम बेटे की पेड़ पर लटकी मिली लाश, पिता ने गला घोंटकर मार डाला… फैली सनसनी Naxalites killed villager : मिली जानकारी के मुताबिक, ग्रामीण कोरसा कोसा आंध्रप्रदेश में रोजगार के लिए रहता था। कोरसा अपनी पत्नी व परिजनों से मिलने बीजापुर पहुंचा था। जहां रस्ते में नक्सलियों ने उसका अपहरण कर लिया। (naxal terror) जिसके बाद आज कोरसा की निर्मम हत्या करदी। (naxal attack) नक्सलियों ने शव को सड़क पर फेंक दिया और कोरसा पर पुलिस मुखबिरी होने का आरोप लगाया है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।