सुकमा

Naxal Terror : नहीं थम रहा खुनी खेल ! नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या कर सड़क पर फेंका शव, दहशत में लोग

Naxal Terror : नक्सली आतंक से घिरे जिले में एक बार फिर ग्रामीण ने जान गंवाई है।

सुकमाSep 01, 2023 / 06:17 pm

Kanakdurga jha

नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या कर सड़क पर फेंका शव

सुकमा। Naxal Terror : नक्सली आतंक से घिरे जिले में एक बार फिर ग्रामीण ने जान गंवाई है। मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने ग्रामीण का अपहरण कर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। फिर, शव को सड़क में फेंक दिया।
यह भी पढ़ें : 10 महीने के मासूम बेटे की पेड़ पर लटकी मिली लाश, पिता ने गला घोंटकर मार डाला… फैली सनसनी

Naxalites killed villager : मिली जानकारी के मुताबिक, ग्रामीण कोरसा कोसा आंध्रप्रदेश में रोजगार के लिए रहता था। कोरसा अपनी पत्नी व परिजनों से मिलने बीजापुर पहुंचा था। जहां रस्ते में नक्सलियों ने उसका अपहरण कर लिया। (naxal terror) जिसके बाद आज कोरसा की निर्मम हत्या करदी। (naxal attack) नक्सलियों ने शव को सड़क पर फेंक दिया और कोरसा पर पुलिस मुखबिरी होने का आरोप लगाया है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
यह भी पढ़ें : Vegetable Price Hike : टमाटर हुई अब इतनी सस्ती, इन सब्जियों का भी गिरा दाम, यहां देखें बाजार का ताजा रेट

Hindi News / Sukma / Naxal Terror : नहीं थम रहा खुनी खेल ! नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या कर सड़क पर फेंका शव, दहशत में लोग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.