सुकमा

Naxal News : लाल आतंक का साथ छोड़ किया आत्मसमर्पण, बताया क्यों थामा था जवानों के खिलाफ बंदूक

Sukma News : जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत योजना चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत एक नक्सली प्रभावित होकर समाज की मुख्यधारा में शामिल हुआ है।

सुकमाJun 08, 2023 / 05:21 pm

चंदू निर्मलकर

अभियान से प्रभावित होके नक्सली ने किया आत्मसमर्पण, इन वारदातों में था शामिल

Sukma news : जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत छत्तीसगढ़ शासन की च्च्पुनर्वास नीति’’ के प्रचार-प्रसार तथा सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे च्च्पूना नम अभियान’’ से प्रभावित होकर नक्सली हिंसा से तंग आकर समाज की मुख्यधारा में शामिल हुए। प्रतिबंधित नक्सली संगठन में सक्रिय नक्सली मिलिशिया सदस्य के रूप में माड़वी देवा सक्रिय था, जो निवासी थाना चिंतलनार क्षेत्र के है।
यह भी पढ़ें

शादीशुदा महिला के साथ गैंगरेप, इस हालत में मिली लाश, दो आरोपी गिरफ्तार

बुधवार को नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा में एएसपी नक्सल ऑप्स रजत नाग, एवं निरीक्षक जीडी. आई. सुदर्शन मुर्ती, 223 वाहिनी सीआरपीएफ के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया गया। (Kanker News Update) आत्मसमर्पित नक्सली को समर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में 223 वाहिनी सीआरपीएफ आसूचना शाखा का विशेष प्रयास रहा।
यह भी पढ़ें

CG Patwari strike: एस्मा लगने के बाद भी पटवारियों का हौसला बुलंद, कर रहे प्रदर्शन, देखें Video

माड़वी देवा वर्ष 2016 से नक्सली संगठन में जुड़ कर थाना चिंतलनार एवं थाना जगरगुण्डा क्षेत्रांतर्गत घटित विभिन्न नक्सली घटनाओं में शामिल रहा है। माड़वी देवा के खिलाफ चिंतलनार थाना प्रकरणों में न्यायालय द्वारा वारण्ट जारी किया गया है। (CG NaxalNews) उक्त आत्मसमर्पित नक्सली को राज्य शासन के पुनर्वास नीति के तहत् सहायता राशि व अन्य सुविधायें प्रदान किया जाएगा।

Hindi News / Sukma / Naxal News : लाल आतंक का साथ छोड़ किया आत्मसमर्पण, बताया क्यों थामा था जवानों के खिलाफ बंदूक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.