सुकमा

Naxal News: सुकमा में सुरक्षाबलों ने 2 नक्सलियों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक सामान बरामद

CG Naxal News: सुकमा राज्य का नक्सल प्रभावित इलाका है। नक्सल प्रभावित इलाके में जवानों को बड़ी सफलता मिली है। जवानों ने नक्सलियों के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है।

सुकमाSep 28, 2024 / 02:21 pm

Khyati Parihar

Naxal News: सुकमा जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक पाइप बम और एक भरमार बंदूक बरामद की गई है।
26 सितंबर को थाना चिंतलनार से जिला बल, डीआरजी और 206 कोबरा वाहिनी की संयुक्त पार्टी ने ग्राम गड़गड़मेटा, मुकरम और आस-पास के जंगलों में एरिया डोमिनेशन के लिए अभियान चलाया। इस दौरान, ग्राम मुकरम के पास दो संदिग्ध व्यक्तियों को हाथ में जूट की बोरी और कपड़े से लिपटा सामान लेकर भागते देखा गया। सुरक्षा बलों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया।
गिरफ्तार किए गए नक्सलियों की पहचान माड़वी भीमा (50 वर्ष) और कवासी बंडी (45 वर्ष) के रूप में हुई, दोनों करकनगुड़ा के निवासी हैं। भीमा के पास से एक लगभग 10 किलोग्राम वजनी (Naxal News) पाइप बम और बंडी के पास से एक भरमार बंदूक बरामद हुई।
यह भी पढ़ें

Naxalites Surrendered In Dantewada: 16 लाख के इनामी नक्सली दंपति सहित 4 ने किया सरेंडर, इन बड़े वारदातों में थे शामिल…

Sukma Naxal News: संगठन के मिलिशिया सदस्य हैं

पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे नक्सल संगठन के मिलिशिया सदस्य हैं और पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से इन विस्फोटक सामग्रियों को अपने पास रखे हुए थे। उक्त कृत्य के लिए दोनों के खिलाफ थाना चिंतलनार में अपराध पंजीबद्ध किया गया और उन्हें न्यायालय के समक्ष (Sukma Naxal News) पेश किया गया, जहां उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

Hindi News / Sukma / Naxal News: सुकमा में सुरक्षाबलों ने 2 नक्सलियों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक सामान बरामद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.