Naxal News: भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद
इस दौरान मुकरम नाला जंगल के पास कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को देख सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ा। (Chhattisgarh News) पूछताछ में उनकी पहचान
नक्सली के रूप में हुई, जिसमें माड़वी भीमा (आरपीसी पंच कमेटी अध्यक्ष), मड़कम बाजीराव (जगरगुंडा एरिया एलओएस सदस्य, इनामी 1 लाख), माड़वी हुंगा, सोड़ी लखमा, मड़कम लच्छु, सोड़ी गंगा (डीएकेएमएस सदस्य, निवासी तिम्मापुरम) शामिल थे और उनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई।
वहीं दूसरी ओर इसी दिन पुलनपाड़ क्षेत्र में भी सुरक्षाबलों ने गश्त के दौरान सात और संदिग्ध नक्सलियों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान सोड़ी देवा, सोड़ी मनीष उर्फ हुर्रा, मड़कम सोनू, सोड़ी भीमा, हेमला जोगा, मड़कम नंगा, और सोड़ी भीमा के रूप में हुई।
सुरक्षा बलों की सतर्कता
यह कार्रवाई
सुकमा जिले में नक्सल गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए सुरक्षा बलों की सतर्कता और बेहतर समन्वय का परिणाम है। (Chhattisgarh News) सुरक्षा बल लगातार क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं ताकि शांति और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
नक्सल गतिविधियों पर बड़ा प्रहार
Naxal News: यह गिरफ्तारी नक्सलियों के मंसूबों पर बड़ा प्रहार मानी जा रही है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही नक्सलियों की गतिविधियों पर भी लगाम लगने की उम्मीद है।