जवानों ने 7 नक्सली को मार गिराया
मिली जानकारी के अनुसार, बीजापुर- सुकमा और तेलंगाना सीमा में सुरक्षाबलों द्वारा नए कैम्प लगाने के बाद नक्सली अब तेलंगाना में शरण ले रहे हैं। चिन्नागेल्लूर, गुंडम, छुड़वाई, धर्मारम और जीडपल्ली में कैम्प लगने के बाद एक बड़ा इलाका नक्सलियों हाथ से निकल चुका है। बताया जा रहा है कि इथुरुनगरम के चालपाका के पास वन क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने सर्च अभियान चलाया। इसी दौरान रविवार सुबह करीब 5:30 बजे ग्रेहाउंड्स जवानों को निशाना बनाते हुए नक्सली फायरिंग करने लगे। ऐसे में जवानों को भी जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी और मुठभेड़ में सात नक्सलियों को मार गिराया। इलाके में अब भी जवानों की टीमें नक्सलियों की तलाश में जुटी हैं। फिलहाल मुठभेड़ जारी है। यह भी पढ़ें