बिल्ली के रास्ता काटने से आते हैं ये शुभ समाचार, खबर पढ़कर टूट जाएगा आपका अंधविश्वास
कूकानार के पालेम में सोमवार को एक महिला ने अपनी दो बेटियों के साथ कीटनाशक का सेवन कर लिया था। कीटनाशक सेवन से इनमें से दो की मौत हो गई व एक बेटी गंभीर थी। इस दूरस्थ अंचल में एंबूलेंस सुविधा नहीं होने से परिजन तीनों को आटो पर ही लादकर छिंदगढ़ स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। इतना ही नहीं एक नन्हीं बच्ची के शव को एक महिला ने खुद उठाकर आटो तक पहुंचाया। कुछ दूरी तक जाने के बाद इन सभी को एक ट्रैक्टर पर लादकर ले जाया गया। बताया जा रहा है कि महिला हुंगी की तबीयत लगातार खराब रहती थी। वह मानसिक तौर से परेशान थी। पति दुधी हूंगा उसके उपचार के लिए दवा लेने नजदीक के गांव गया हुआ था। घर में फसल पर इस्तेमाल किए जाने वाला कीटनाशक रखा हुआ था। हुंगी ने इसी दवा को पहले बच्चों को पिलाया और बाकी खुद पी ली।
Swift कार में दो महिलाएं करती थीं ये गैरकानूनी काम, पुलिस को हुआ शक, जब बीच रोड …
इसमें एक छह माह की बच्ची कूका की मौत हो गई जबकि दूसरी सरिता को उल्टियां होने लगी। पड़ोसी को जानकारी मिली तो उन्होंने आनन- फानन में आटो बुलाकर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाने की तैयारी की गई । इधर सरिता की उल्टियों को खाकर बत्तख व मुर्गियों की भी जान चली गई। इस हादसे से गांव का माहौल गमगीन हो गया है।Click & Read More Sukma News .