सुकमा

CG News: मलेरिया पीड़ित छात्रा को ठीक है कह कर अस्पताल से दे दी छुट्टी, घर पहुंचते ही हो गई मौत

CG News: 12 नवंबर को बीमार होने के बाद छात्रा को गादीरास स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, जहां उसका इलाज किया गया। 14 नवंबर को उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया, लेकिन

सुकमाNov 16, 2024 / 02:07 pm

चंदू निर्मलकर

CG News: सुकमा के कोर्रा बालिका छात्रावास में पढ़ाई कर रही कक्षा तीसरी की छात्रा संध्या सोडी की मलेरिया से मौत हो गई। 12 नवंबर को बीमार होने के बाद छात्रा को गादीरास स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, जहां उसका इलाज किया गया। 14 नवंबर को उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया, लेकिन घर जाते वक्त उसकी हालत और खराब हो गई और 15 नवंबर की सुबह 3 बजे उसकी मौत हो गई।

CG News: छात्रा मलेरिया पॉजिटिव पाई गई

CG News: कोर्रा आश्रम अधीक्षिका राज्जमा साहू ने बताया कि संध्या सोडी को 12 नवंबर को जब तबीयत खराब हुई, तब उसे गादीरास स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। स्वास्थ्य परीक्षण में छात्रा मलेरिया पॉजिटिव पाई गई। अस्पताल में इलाज के दौरान उसे मलेरिया का इंजेक्शन डोज़ दिया गया, जो कंप्लीट किया गया था। 14 नवंबर को छात्रा को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया और परिजनों को उसकी देखभाल करने के लिए कहा गया। छात्रा को उसके घर, मानकापाल भेजा गया, जहां 15 नवंबर को सुबह अचानक उसकी स्थिति बिगड़ गई और उसकी मृत्यु हो गई।
यह भी पढ़ें

CG News: मलेरिया से मचा हाहाकार! इस जिले में बढ़ रहा मौत का आंकड़ा, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

छात्रावास में रखते तो जान बच जाती

मामले की विभागीय जांच शुरू कर दी गई है, ताकि मौत के कारणों का पता चल सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। हालांकि, परिजनों का कहना है कि अगर छात्रा को डिस्चार्ज करने के बाद छात्रावास में रखा गया होता तो उसकी जान बच सकती थी।

मलेरिया का इलाज सफलतापूर्वक किया गया था

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. राजेंद्र पांडे ने कहा कि छात्रा मलेरिया से पीड़ित थी और 12 नवंबर से 14 नवंबर तक अस्पताल में इलाज लिया। उन्होंने बताया कि मलेरिया का इलाज सफलतापूर्वक किया गया था, जिसके बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया था।

Hindi News / Sukma / CG News: मलेरिया पीड़ित छात्रा को ठीक है कह कर अस्पताल से दे दी छुट्टी, घर पहुंचते ही हो गई मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.