यह भी पढ़ें
Congress Fact Finding Meeting: दिल्ली में कल होगी कांग्रेस के हार पर चर्चा, पूर्व CM और PCC चीफ दीपक बैज बैठक के लिए हुए रवाना
IED Blast in Sukma: इलाके में फैली सनसनी
मिली जानकारी के अनुसार, किस्टाराम थाना क्षेत्र के डब्बामरका गांव निवासी महिला कवासी सुक्की रविवार को गाय चराने के लिए निकली थी। महिला गाय चराने के लिए जंगल के पगडंडी मार्ग में चल रही थी। इस दौरान वह नक्सलियों द्वारा प्लांट किये गए प्रेशर आईईडी बम की चपेट में आई गई, जिससे जोरदार धमाका हुआ और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह भी पढ़ें
Sukma Naxal News: नक्सलियों ने परिजनों के सामने काटा पूर्व सरपंच का गला, भयभीत महिला ने लगाई फांसी, 18 लोगों को मारना चाहते हैं… IED Blast in Sukma: आईईडी ब्लास्ट (IED Blast)होते से इलाके में सनसनी फैल गई और स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी। यह घटना रविवार शाम 5 बजे की बताई जा रही है। घटना की पुष्टि सुकमा के एएसपी निखिल रखेजा ने की है।