सुकमा

Health Alert: बुखार और उल्टी-दस्त से तीन लोगों की मौत, गांव में दहशत का माहौल…

Health Alert: बड़ेकेडवाल में बुखार और दस्त से तीन लोगों की मौत हो गई। मेडिकल की कोई टीम अब तक यहां नहीं पहुंची। एक सप्ताह के अंतराल में यह मौतें हुई।

सुकमाOct 20, 2024 / 12:01 pm

Laxmi Vishwakarma

Health Alert: सुकमा के चिंतागुफा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत पेंटापाड के आश्रित ग्राम बड़ेकेडवाल में एक सप्ताह के भीतर बुखार और उल्टी-दस्त से तीन लोगों की मौत हो गई है। इस गांव में अब भी कई, बुजुर्ग, बच्चे और महिला बीमार हैं, लेकिन स्वास्थ्य सेवाओं की कोई टीम अब तक यहां नहीं पहुंची है, जिससे स्थानीय लोग बेहद परेशान हैं।

Health Alert: कुछ ही दिनों के अंतराल में हुई यह घटना

गौरतलब है कि हाल ही में इसी गांव में वंजमा बुसकी, मड़काम मुड़ा और पोडियम नंदे की मौत बीमारी के कारण हुई है। सभी को बुखार और शरीर में दर्द की समस्या थी, और यह घटनाएं कुछ ही दिनों के अंतराल में हुईं।
गांव में लगातार बढ़ रही बीमारी और मौतों के बाद लोग झाड़-फूंक करने में लगे हुए हैं, ताकि बीमारी से छुटकारा पाया जा सके। स्थानीय लोगों ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएं, ताकि इस संकट से निपटा जा सके।
यह भी पढ़ें

CG News: रायपुर के साइंस कॉलेज में होगा सैन्य प्रदर्शनी का आयोजन, लोगों में बना गजब का उत्साह…

एक और महिला का अस्पताल में इलाज जारी

बड़ेकेडवाल की एक वृद्ध महिला मड़कम राजे, पति गंगा को गंभीर हालत में जिला अस्पताल सुकमा में भर्ती कराया गया है। मरीज के परिजन मड़कम आयता ने बताया कि शुक्रवार की रात लगभग 9 बजे महिला को बाइक पर लेकर अस्पताल लाया गया। उनका इलाज अभी भी जारी है।
आयता ने जानकारी दी कि गांव में करीब दो दर्जन से अधिक लोग बीमार हैं। उन्होंने बताया कि बुखार, उल्टी और दस्त के मरीजों की संया तेजी से बढ़ रही है, लेकिन गांव में इलाज की कोई सुविधा नहीं है। स्वास्थ्य विभाग की कोई मेडिकल टीम भी अब तक गांव नहीं पहुंची है।

चितलनार में हो चुकी है 6 मौत

Health Alert: सुकमा के चितलनार में भी एक माह के भीतर अब तक छह लोगों की विभिन्न बीमारियों से मौत होने लगे थी। इसे लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन को जानकारी दी। इसके बाद प्रशासन ने खबर प्रकाशन के बाद वहां मेडिकल टीम भेजी। इसके बाद भी दो की मौत हो गई। आखिरकार उनकी मौत की जानकारी मिल पाई हेै।

Hindi News / Sukma / Health Alert: बुखार और उल्टी-दस्त से तीन लोगों की मौत, गांव में दहशत का माहौल…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.