scriptEmployment News: सरकार से बेरोजगार पा सकते हैं 25 लाख तक की मदद राशि, आठवीं पास भी कर सकते हैं आवेदन | Employment News:Chief Minister Swarozgar Yojana applied on Chhattisgah | Patrika News
सुकमा

Employment News: सरकार से बेरोजगार पा सकते हैं 25 लाख तक की मदद राशि, आठवीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

Employment News: रोजगार (Employment) स्थापित करने जिला कार्यालय में कर सकते हैं अप्लाई, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत (Mukhya Mantri Yuva Swarozgar Yojana) यह राशि प्रदान की जा रही है। नक्सल प्रभावित (Naxal sukma district) सुकमा में इसका आगाज हो चूका है और प्रदेश के सभी जिलों में इसका क्रियान्वन होना है। अधिक जानकारी के लिए जिला मुख्यालय में जाकर पता कर सकते हैं।
 

सुकमाJul 12, 2019 / 04:36 pm

CG Desk

Employment

CG Employment News: सरकार से बेरोजगार पा सकते हैं 25 लाख तक की मदद राशि, आठवीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

सुकमा। CG employment News: हमारे देश – प्रदेश में बढ़ते जनसँख्या ने कई समस्याओं को जन्म दे दिया है जिसमे से एक बड़ी समस्या बेरोजगारी (Unemployment) भी है। सरकार और शासन अपने स्तर पर इस समस्या का निराकरण करने में जुटे हुए हैं। कई विभागों में नई भर्ती की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो चुकी है। प्रदेश के घोर नक्सल (naxal) प्रभावित क्षेत्र सुकमा (sukma district) में भी शिक्षित बेरोजगार युवक, युवतियों को स्वयं का रोजगार (Employment news) स्थापित करने के लिए कयास लगाए जा रहे हैं।

संबंधित खबरें

सुकमा जिले के व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक ने बताया कि जिले के शिक्षित बेरोजगार युवक, युवतियों को स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए प्रधानमंत्री सृजन कार्यक्रम व मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत (Mukhya Mantri Yuva Swarozgar Yojana) 20 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। योजनान्तर्गत उद्योग के लिए 25 लाख रुपए, सेवा क्षेत्र के लिए 10 लाख रुपए व व्यवसाय (Business) के लिए 2 लाख रुपए तक ऋण बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा।
Positive story: ” न्याय तो दिला दूंगा पहले मुझे खुश कर दो” ऐसा कहकर नाबालिग के साथ मिटाया हवस, फिर बेचा जिस्म..

जिस पर शासन द्वारा नियमानुसार मार्जिन मनी अनुदान दिया जाएगा। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8 वीं कक्षा उत्तीर्ण एवं जिले का निवासी होना आवश्यक हैं। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनान्तर्गत सामान्य वर्ग एवं अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, महिला, अल्पसंख्यक, नक्सल प्रभावित, विकलांग, भूतपूर्व सैनिक को ईकाई स्थापित करने पर 25 प्रतिशत एवं 35 प्रतिशत अनुदान की पात्रता होगी। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत सामान्य वर्ग व अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, महिला, अल्पसंख्यक, नक्सल प्रभावित, विकलांग, भूतपूर्व सैनिक को ईकाई स्थापित करने पर 10 प्रतिशत, 15 प्रतिशत और 25 प्रतिशत अनुदान की पात्रता होगी।
Police suicide case: बीजापुर में एक और जवान ने की खुदकुशी, 15 दिनों में आत्महत्या की दूसरी घटना

यह सभी ऋण बैंकों के माध्यम से दिए जाएंगे। इच्छुक आवेदक अवेदिका योजना का लाभ लेना चाहते हैं वे जिला उद्योग व्यापार व उद्योग केन्द्र कुम्हाररास सुकमा में 2 पासपोर्ट साईज फोटो, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्रए निवास प्रमाण पत्रए आधार कार्डए भूमि का नक्शा खसराए अनापत्ति प्रमाण पत्रए ट्रेनिक प्रमाण पत्र ;यदि हो तोद्ध प्रोजेक्ट फाईल के साथ कार्यालय में उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदक आवेदिका चाहे तो वेबसाईट kvic online.gov.in/pmegp e- portal पर ऑनलाईन आवेदन फार्म भर सकते हैं ।
Ground Report: ठेकेदार ने CM भूपेश को लिखा पत्र, कहा भष्ट्राचार बंद नहीं हुआ तो कर लूंगा जल समाधि

फार्म पूर्ण होने के पश्चात् फोटो, प्रोजेक्ट फाईल (Project under (Mukhya Mantri Yuva Swarozgar Yojana) जाति प्रमाण पत्र आधार कार्ड, अनापत्ति प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र स्केल कर पीडीएफ फाईल में अपलोड करना होगा। रोजगार स्थापित करने के लिए संभावित उद्योग में राईस मिल, हॉलर मिल, मसाला निर्माण, नमकीन निर्माण, बर्फ फैक्ट्री, प्लास्टिक के सामान बनाना, पशु आहार निर्माण, अगरबत्ती निर्माण, स्टील फर्नीचर, इंजीनियरिंग वर्कशॉप, स्टील ट्रंक पेटी निर्माणए वेल्डिंग वर्क शॉप, रेडिमेट गारमेण्ट निर्माण, दोना पत्तल निर्माण, फ्लेक्सी स्कीन प्रिंटिंग कार्य हैं। इसी तरह से सेवा क्षेत्र में कम्प्यूटर फोटो कॉपी, मोटर सायकल रिपेयरिंग सर्विसिंग कार्य और टेन्ट हाउस शामिल हैं।
Click and Read More chhattisgarh news

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..
खबरों पर बने रहने के लिए Download करें Hindi news App .

Hindi News / Sukma / Employment News: सरकार से बेरोजगार पा सकते हैं 25 लाख तक की मदद राशि, आठवीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो