बीएमओ डॉ सिद्धार्थ नारंग ने बताया कि मौसम के बदलाव के साथ ही बुखार और सर्दी के
मरीजों की संख्या बढ़ गई है। ग्रामीणों के मुताबिक कई मरीज बेहतर इलाज के लिए तेलंगाना के भद्राचलम में अस्पताल में भी इलाज करवा रहे है।
Dengue Case in CG: जिला अस्पताल में 1500 और सिम्स में 1700
वहीं बिलासपुर जिले में भी स्वाइन फ्लू और डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोजाना इसके संक्रमित मिल रहे हैं।डायरिया, मलेरिया, डेंगू, स्वाइन फ्लू के अलावा इन दिनों मौसमी बीमारी सर्दी-खांसी, बुखार, आई इन्फेक्शन से पीड़ित मरीजों की संख्या भी बढ़ी है। Dengue Case in CG: जिला अस्पताल, सिम्स समेत अन्य अस्पतालों में सैकड़ों की संख्या में मरीज इलाज के लिए पहुंचे। जिला अस्पताल में 500 से ज्यादा तो सिम्स में 1700 से ज्यादा मरीज ओपीडी में जांच कराने पहुंचे।
बता दें कि कोटा ब्लॉक में ही मलेरिया की शुरुआत हुई थी, इससे
चार लोगों की मौत भी हो गई थी। अब डेंगू के मरीज मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है, क्योंकि डेंगू मलेरिया से भी ज्यादा (Dengue Case in CG) खतरनाक होता है।
यहां देखें इससे संबंधित खबरें
1. फिर मिले स्वाइन फ्लू के 3 नए मरीज
बिलासपुर जिले में धीरे-धीरे स्वाइन फ्लू ने पैर पसार लिया है। लगातार नए मरीजों की पहचान की जा रही है। इसी कड़ी में 3 नए मरीज मिलने से स्वास्थ विभाग में हड़कंप मच गया है।
यहां पढ़ें पूरी खबरें… 2. प्रदेश में स्वाइन फ्लू का बढ़ता प्रकोप
प्रदेश में लगातार मौत की घंटी बज रही है। स्वाइन फ्लू के बढ़ते प्रकोप से लोग इसके चपेट में आ रहे हैं। बिलासपुर जिले में स्वाइन फ्लू से एक और मौत से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
यहां पढ़ें पूरी खबरें… 3. एक माह में मिले 20 से ज्यादा मरीज
छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू के दस्तक से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। एक माह में 20 से ज्यादा मरीज पाए गए हैं, जिसको लेकर बिलासपुर जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
यहां पढ़ें पूरी खबरें…