यह भी पढ़ें
UPSC, SSC, NEET, JEE के परीक्षार्थियों को मिला सफलता का मूलमंत्र, दिए ये खास टिप्स
जवानों को देख फरार हुआ नक्सली मिली जानकारी के अनुसार 03 जून को कुंदेर व बैदरे कैंप में सीआरपीएफ 165 बटालियन को लगातार गाँवों में नक्सल गतिविधियों की सूचना आ रही थी। (CG Naxal Update) अधिकारियों के नेतृत्व में एरिया डॉमिनेशन ड्यूटी के दौरान जब दोनों पार्टियाँ उरसांगल पहाडी के नजदीक आर. वी पॉइन्ट पर पहुँचे तब सीआरपीएफ स्काउट ने 01 व्यक्ति को देखा, आगे बढे वैसे ही संदिग्ध व्यक्ति को फोर्स के मूवमेंट की भनक लग गई। घना जंगल, नाला व उतार-चढाव वाले जमीनी हालत का लाभ उठाकर वह भागने में सफल रहा। पूरे इलाके की गहरी छानबीन व जाँच पडताल की। (CG News Update) जमीनी जाँच पडताल के क्रम में एक च्च्प्राकृतिक गुफा जैसी जगह दिखाई पड़ी। यह भी पढ़ें