यह भी पढ़ें: एएसआई सागौन की तस्करी करते पकड़ाया, भेजा गया जेल जिला अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा कमाण्डेन्ट रति कान्त बेहेरा को इसके बारे में जैसे ही सूचना प्राप्त हुई उन्होंने तुरन्त आकस्मिक स्थित को देखते हुए अपने जवानों को इसके बारे में बताया। जिनका ब्लड ग्रुप ह्र था। उसको वाहन द्वारा तुरन्त जिला अस्पताल भेजा गया जहाँ निरीक्षक संतोष कुमार व सिपाही टी सतीश 02 वाहिनी, केरिपुबल, ने अपनी स्वेच्छा से एक-एक यूनिट ब्लड देकर उस महिला की जान बचाई इस तरह से पहले भी कई बार आकस्मिक स्थिति के दौरान 02 वाहिनी केरिपुबल के जवानों द्वारा ब्लड देकर स्थानीय नागरिकों की जान बचाई गई है।