सुकमा

सीआरपीएफ जवानों ने रक्तदान कर बचायी गर्भवती की जान

CG News : सीआरपीएफ सेकेंड बटालियन के जवानों ने जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र की गर्भवती महिला की बचाई जान बचाई।

सुकमाOct 15, 2023 / 01:08 pm

चंदू निर्मलकर

सीआरपीएफ जवानों ने रक्तदान कर बचायी गर्भवती की जान

सुकमा । CG News : सीआरपीएफ सेकेंड बटालियन के जवानों ने जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र की गर्भवती महिला की बचाई जान बचाई। शनिवार की सुबह हिडमे सोडी, उर्म-32 बर्ष पति- सोडी कोसा ग्राम- कुचारास मनकापाल, थाना गादीरास गर्भवती महिला की एनिमिया रोग के कारण प्रसव के दौरान अचानक तबियत खराब हो गई । उसको इलाज हेतु जिला अस्पताल सुकमा में ले जाया गया। जहाँ चिकित्सकों द्वारा बताया गया कि महिला को तत्काल ह्र रक्त की सख्त आवश्यकता है। जो जिला अस्पताल में उपलब्ध नहीं था।
यह भी पढ़ें: एएसआई सागौन की तस्करी करते पकड़ाया, भेजा गया जेल

जिला अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा कमाण्डेन्ट रति कान्त बेहेरा को इसके बारे में जैसे ही सूचना प्राप्त हुई उन्होंने तुरन्त आकस्मिक स्थित को देखते हुए अपने जवानों को इसके बारे में बताया। जिनका ब्लड ग्रुप ह्र था। उसको वाहन द्वारा तुरन्त जिला अस्पताल भेजा गया जहाँ निरीक्षक संतोष कुमार व सिपाही टी सतीश 02 वाहिनी, केरिपुबल, ने अपनी स्वेच्छा से एक-एक यूनिट ब्लड देकर उस महिला की जान बचाई इस तरह से पहले भी कई बार आकस्मिक स्थिति के दौरान 02 वाहिनी केरिपुबल के जवानों द्वारा ब्लड देकर स्थानीय नागरिकों की जान बचाई गई है।

Hindi News / Sukma / सीआरपीएफ जवानों ने रक्तदान कर बचायी गर्भवती की जान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.