scriptBig Breaking: सुकमा में सात नक्सलियों ने किया सरेंडर, कई वारदातों में थे शामिल | Chhattisgarh Big Breaking: Seven naxals surrender in Sukma | Patrika News
सुकमा

Big Breaking: सुकमा में सात नक्सलियों ने किया सरेंडर, कई वारदातों में थे शामिल

Sukma Naxal News: आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सली किस्टाराम के स्थानीय निवासी हैं। नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा में एसडीओपी परमेश्वर तिलकवार, एएसपी डीआरजी अभिनव एक्का के समक्ष सभी ने बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया।

सुकमाApr 12, 2024 / 09:34 am

Shrishti Singh

naxal2.jpg

Bastar Naxal News: सुकमा के किस्टाराम थाना क्षेत्र में सक्रिय एक महिला सहित कुल सात नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण (Surrender) किया है। सभी आत्म समर्पण करने वाले नक्सली कई वारदातों शामिल थे। सरकार की नक्सल उन्मूलन नीति और सुकमा पुलिस की ओर से चलाए जा रहे ‘‘पूना नर्कोम अभियान’’ नई सुबह, नई शुरूआत के तहत अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार कैम्प स्थापित होने से प्रभावित होकर नक्सलियों ने सरेंडर किया है।

यह भी पढ़ें

भाजपा नेता ने 2 साथियों के साथ मिलकर बीमा एजेंट को लूटा, मदद के नाम पर था रुकवाया, तीनों गिरफ्तार

जिन नक्सलियों ने आत्म समर्पण किया है नक्सलियों में टेटेमडगू आरपीसी जनताना सरकार अध्यक्ष कवासी कोसा उर्फ मोदी उम्र 50 वर्ष, टेटेमडगू आरपीसी जनताना सरकार उपाध्यक्ष ओयम सन्ना पिता लक्खा 35 वर्ष, टेटेमडगू मिलिशिया कंपनी सेक्शन ए का कमाण्डर कलमू आयता 26 वर्ष, टेटेमडगू आरपीसी मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर करतम सन्ना पिता सोमड़ा 28 वर्ष, टेटेमडगू आरपीसी जीआरडी मिलिशिया सदस्य पोडिय़ाम देवा उर्फ गाली 40 वर्ष, टेटेमडगू आरपीसी जीआरडी मिलिशिया सदस्य पोडिय़ाम जोगा पिता स्व. लक्खा 30 वर्ष, बुर्कलंका आरपीसी सीएनएम सदस्य महिला माड़वी गंगी 22 वर्ष शामिल हैं।

आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सली किस्टाराम के स्थानीय निवासी हैं। नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा में एसडीओपी परमेश्वर तिलकवार, एएसपी डीआरजी अभिनव एक्का के समक्ष सभी ने बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया।

यह भी पढ़ें

किशोरी की संदिग्ध हालत में फांसी पर लटकी मिली लाश, परिजन बोले- हत्या कर लटकाया, सुसाइड नोट पर भी उठाया सवाल



Hindi News / Sukma / Big Breaking: सुकमा में सात नक्सलियों ने किया सरेंडर, कई वारदातों में थे शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो