सुकमा

CG School News: सुकमा में शिक्षा व्यवस्था का बुरा हाल! झोपड़ी में बच्चे गढ़ रहे भविष्य, न ही शिक्षक और ना ही बेंच की सुविधा

CG School News: प्रदेश में शिक्षा की स्थिति सुधारने के दावे लगातार हो रहे हैं। उन्हीं दावों के बीच सुकमा जिले के कोंटा ब्लॉक के भेज्जी संकुल से यह तस्वीर आई है।

सुकमाJul 02, 2024 / 07:46 am

Khyati Parihar

CG School News: प्रदेश में शिक्षा की स्थिति सुधारने के दावे लगातार हो रहे हैं। उन्हीं दावों के बीच सुकमा जिले के कोंटा ब्लॉक के भेज्जी संकुल से यह तस्वीर आई है। इस संकुल के अंतर्गत ओरेरपारा में प्राइमरी स्कूल का संचालन एक झोपड़ी में हो रहा है। इस झोपड़ीनुमा स्कूल में 28 बच्चे पढ़ते हैं। इन बच्चों को पढ़ाने के लिए एक शिक्षक की नियुक्ति की गई है। तीन साल से स्कूल इसी स्थिति में संचालित हो रहा है।
संकुल प्रभारी दुलार सिंह कोर्राम बताते हैं कि इस स्कूल का नवीन उन्नयन हुआ था जो कि तीन साल से यहां इसी तरह से संचालित हो रहा है। उन्होंने बताया कि नए स्कूल का भवन बनना है लेकिन पंचायत स्कूल का काम पूरा करने में रुचि नहीं ले रहा है।
स्कूल के लिए निर्माण एजेंसी पंचायत को ही बनाया गया है। गांव के सभी बच्चे इसी स्कूल में पढ़ते हैं। पंचायत सचिव और सरपंच को कई बार स्कूल भवन को बनाने के लिए कहा गया लेकिन वे बजट का अभाव बताकर मांग को टाल देते हैं।
यह भी पढ़ें

CG Farmers: गर्मियों में फसल हुए बर्बाद, मुआवजे के 150 करोड़ रुपए मंत्रालय की फाइलों में कैद

CG School News: बजट की कोई कमी नहीं, जल्द काम पूरा करवाएंगे

झोपड़ी में लग रहे स्कूल की स्थिति पहले सुधारेंगे फिर निर्माणाधीन स्कूल का काम जल्द से जल्द पूरा करवाएंगे। बजट की कोई कमी नहीं है। इस बारे में निर्माण एजेंसी से बात की जाएगी। -ग्रे मंडावी, डीईओ, सुकमा

ऐसे कई स्कूल जो झोपड़ी में या किराए के मकान में चल रहे

इस इलाके में कई स्कूल हैं जो इसी तरह से झोपड़ी में या फिर किराए के मकान में चल रहे हैं। निर्माण का काम पंचायतों को दिया जाता है लेकिन उनके प्रतिनिधि काम पूरा करने में रुचि नहीं दिखाते हैं। प्रत्येक सप्ताह जिला स्तर पर समय सीमा की बैठक में स्कूल भवनों की प्रगति रिपोर्ट देखी जाती है उसके बाद भी ऐसी स्थिति बनी रहना दुर्भाग्यजनक है। @मोहन ठाकुर।
यह भी पढ़ें

Chhattisgarh Civic Audit: अब फालतू खर्च करने वाले नपेंगे, राडार में 184 नगरीय निकाय, सरकार ने उठाया ये कदम

Hindi News / Sukma / CG School News: सुकमा में शिक्षा व्यवस्था का बुरा हाल! झोपड़ी में बच्चे गढ़ रहे भविष्य, न ही शिक्षक और ना ही बेंच की सुविधा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.