सुकमा

CG News: सुकमा को 205 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों को मिली सौगात, इन योजनाओं से विकसित होगा प्रदेश…

CG News: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले में अब तक 17,652 आवास स्वीकृत किए गए, जिनमें से 9,469 पूर्ण हो चुके हैं।

सुकमाJan 14, 2025 / 02:40 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ को विकास और समृद्धि की ओर अग्रसर करने के लिए सभी से सहयोग की अपील की। सोमवार को सुकमा जिले के मिनी स्टेडियम में आयोजित लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 205 करोड़ रुपए से अधिक राशि के 137 विकास कार्यों की सौगात दी।

CG News: 78 साल बाद टीवी देखे ग्रामीण

मुख्यमंत्री ने बताया कि सुकमा जिले में जलप्रदाय योजना के तहत हर घर को पेयजल, खेल अधोसंरचना के लिए स्पोर्ट्स कॉप्लेक्स, और सड़कों के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया। नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बलों और सरकार की कोशिशों से शांति स्थापित हो रही है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा कैंपों को सुविधा केंद्रों के रूप में विकसित किया जा रहा है। सुकमा के गांवों में सड़क, बिजली, राशन कार्ड, मोबाइल टावर और पेयजल की सुविधाएं पहुंचाई जा रही हैं। सालातोंग जैसे गांव में पहली बार बिजली पहुंची और 78 साल बाद लोग टीवी देख सके।

महिला सशक्तिकरण और अन्य योजनाएं

महिला स्व-सहायता समूहों को नई पहचान देते हुए उनके उत्पादों को ’आकांक्षा’ ब्रांड के तहत बाजार में लाया गया है। महतारी वंदन योजना के तहत 52,159 माताओं को 53 करोड़ रुपए की राशि वितरित की गई। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले में अब तक 17,652 आवास स्वीकृत किए गए, जिनमें से 9,469 पूर्ण हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें

CG News: बस्तर का ये खूबसूरत दृश्य हर कोई चाहता है कैमरे में कैद करना

शिक्षा व खेल में प्रगति

CG News: मुख्यमंत्री ने ‘बस्तर ओलंपिक’ की सराहना करते हुए बताया कि इसमें 1.65 लाख से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। नीट कोचिंग केंद्रों से एमबीबीएस में चयनित सिल्की नेताम और गुलशन मुड़ियामी जैसे विद्यार्थियों को सम्मनित किया गया।
इस अवसर पर सुकमा के प्रभारी मंत्री और वन मंत्री केदार कश्यप, बस्तर सांसद महेश कश्यप, जिला कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव, पुलिस अधीक्षक किरण गंगाराम चव्हाण समेत कई वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

नक्सल पीड़ितों के लिए पुनर्वास योजना

नक्सल हिंसा में मृत 11 व्यक्तियों के परिवारों को 55 लाख रुपये की सहायता।

घायल व्यक्तियों को 13 लाख रुपये, और चल-अचल संपत्तियों के 11 मामलों में 48.20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता।
आत्मसमर्पित 471 नक्सलियों को 277.75 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई।

Hindi News / Sukma / CG News: सुकमा को 205 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों को मिली सौगात, इन योजनाओं से विकसित होगा प्रदेश…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.