CG News: ग्रामीणों को मिलेगा लाभ
कलेक्टर ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत विकासखंड सुकमा, छिंदगढ़ और कोंटा में शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने की दिशा में उचित मूल्य की दुकानों और स्वास्थ्य केंद्रों में प्रक्रिया जारी रहेगी, जिससे ग्रामीणों को इस योजना का लाभ मिल सके। बैठक में सीईओ जिला पंचायत नम्रता जैन, अपर कलेक्टर गजेन्द्र सिंह ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर सूरज कश्यप, डिप्टी कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार सहित विभागीय अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।दूरस्थ गांवों में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार
दूरस्थ और संवेदनशील गांवों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए कलेक्टर ने स्वास्थ्य टीमों को रात में भी सेवाएं प्रदान करने के निर्देश दिए। इसके लिए ठहरने की सुविधाओं के लिए स्थान चिन्हित करने को कहा गया। यह भी पढ़ें