सुकमा

CG Naxalist: 10 नक्सलियों की मौत के बाद बौखलाया संगठन, फोर्स ने 2 दिनों में 5 आईईडी किए डिफ्यूज

CG Naxalist: 10 नक्सलियों के मारे जाने के बाद से नक्सली बौखलाए हुए हैं और सुकमा के अलग-अलग क्षेत्र में आईईडी प्लांट कर फोर्स को नुकसान पहुंचाने की कोशिश में हैं।

सुकमाNov 26, 2024 / 08:46 am

Shradha Jaiswal

CG Naxalist: छत्तीसगढ़ के सुकमा में भेज्जी क्षेत्र के भंडारपदर के जंगल में 10 नक्सलियों के मारे जाने के बाद से नक्सली बौखलाए हुए हैं और सुकमा के अलग-अलग क्षेत्र में आईईडी प्लांट कर फोर्स को नुकसान पहुंचाने की कोशिश में हैं। दो दिन में फोर्स ने 5 आईईडी डिफ्यूज किए हैं जो अलग-अलग जगहों पर प्लांट किए गए थे। इधर सुरक्षा बल पूरी तरह से सावधानी बरतते हुए नक्सलियों के कोर इलाके में सर्चिंग अभियान चला रहे हैं।
यह भी पढ़ें

CG News: गृहमंत्री विजय शर्मा ने गौ माता को खिलाई खिचड़ी, देखें तस्वीरें…

CG Naxalist: फोर्स ने 2 दिनों में 5 आईईडी किए डिफ्यूज

सुकमा जिले के किस्टाराम व चिंतलनार थाना क्षेत्र अंतर्गत लगाए गए अलग-अलग आईईडी बम को सुरक्षा बल के जवानों ने डिफ्यूज किया है। जिले के किस्टाराम थाना से जिला बल, सीआरपीएफ 217 बटालियन की पार्टी रवाना हुई थी। अभियान के दौरान सल्लतोंग व आसपास के जंगल क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा लगाए गए 1 नग प्रेशर आईईडी को बरामद किया गया।
जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्रान्तर्गत एरिया डोमिनेशन के लिए जिला बल, कोबरा 206 वहिनी की पार्टी रवाना हुए थे। टीम को तुमालपाड़ नवीन कैंप के आगे रायगुडेम जाने वाली मार्ग में 1 नग प्रेशर आईईडी बरामद किया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sukma / CG Naxalist: 10 नक्सलियों की मौत के बाद बौखलाया संगठन, फोर्स ने 2 दिनों में 5 आईईडी किए डिफ्यूज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.