CG Naxal News: नक्सल उन्मूलन अभियान तहत केरलापाल, मलगेर एरिया कमेटी के नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर 27 मई को थाना केरलापाल से एडीओपी परमेश्वर तिलकवार, निरीक्षक गोविंद यादव के हमराह जिला बल, डीआरजी, कोबरा 206 की संयुक्त पार्टी नक्सल अभियान के लिए ग्राम सिमेल, गोगुण्डा क्षेत्र की ओर रवाना हुए कि अभियान के दौरान 28 मई को सिमेल के जंगल-पहाड़ी से 01 हार्डकोर महिला नक्सली बारसे मुये पिता बारसे देवा, ( CG Naxal News ) दरभा डिव्हीजन मेडिकल टीम प्रभारी एवं मलगेर एरिया कमेटी सदस्या, 05 लाख ईनाम 35 वर्ष निवासी ग्राम पोटाली, उरपलपारा थाना अरनपुर जिला दंतेवाड़ा को पकड़ा गया।
यह भी पढ़ें
Naxal Threat: धर्म के नाम पर फैलाया जहर.. अब भाजपा के 2 नेताओं को नक्सलियों ने दी जान से मारने की चेतावनी
जिनके कब्जे से 01 नग टिफिन बम वजनी ( CG Naxal News ) लगभग 03 किग्राम. 05 नग डेटोनेटर, 05 नग बैटरी, 10 मीटर लगभग इलेक्ट्रिक वायर, 09 नग नक्सल साहित्य, मेडिकल किट व अन्य नक्सली सामग्री बरामद किया गया। बरामद समाग्री के संबंध में पूछताछ करने पर पुलिस पार्टी को नुकसान पंहुचाने की नीयत से रखना बतायी। यह भी पढ़ें