सुकमा

CG Naxal News: नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान जारी, भरमार बंदूके समेत विस्फोटक सामाग्री बरामद

CG Naxal News: नक्सलियों के खिलाफ लगातार सर्च अभियान चलाए जा रहे हैं जिसमें सुरक्षाबलों को नक्सलियों के डंप स्थल से भरमार बंदूके सहित विस्फोटक सामाग्री बरामद किया गया।

सुकमाJan 30, 2025 / 07:03 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Naxal News: नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान जारी, भरमार बंदूके समेत विस्फोटक सामाग्री बरामद
CG Naxal News: सुकमा जिले के अति नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार सुरक्षा बल के द्वारा ऑपरेशन चलाया जा रहे हैं। गुरुवार को नक्सल विरोधी अभियान के दौरान नक्सलियों के डंप किए स्थल से भरमार बंदूक सहित विस्फोटक एवं अन्य नक्सली सामाग्री बरामद किया गया।

CG Naxal News: बस्तर बटालियन सीआरपीएफ की संयुक्त कार्यवाही

नक्सल अभियान के दौरान ग्राम गोमगुड़ा के जंगल-पहाड़ी में पुलिस पार्टी को देखकर नक्सली डम्प सामाग्री को छोड़कर भाग खड़े हुए। नवीन कैंप के स्थापना से नक्सली विरूद्ध अभियान में लगातार सफलता मिल रही है। उक्त नक्सल अभियान में जिला बल एवं 241 वाहिनी बस्तर बटालियन सीआरपीएफ की संयुक्त कार्यवाही में शामिल थी।
यह भी पढ़ें

CG Naxal News: जवानों ने नक्सलियों के नापाक इरादों पर फेरा पानी, 5 किलो का IED बरामद कर किया Diffuse

पुलिस ने बताया कि नक्सल उन्मूलन अभियान तहत नक्सलियों के लगातार उपस्थिति की सूचना पर 30.01.2024 को कैंप गोमगुड़ा से जिला बल एवं 241 वाहिनी बस्तर बटालियन सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी विशेष नक्सल विरोधी अभियान के लिए ग्राम गोमगुड़ा के जंगल-पहाड़ी में पुुलिस पार्टी की गतिविधियों को देखकर नक्सली जंगल व झाड़ी का आड़ लेकर भाग गए बाद घटनास्थल की सर्चिंग करने पर नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखे गए भरमार बदूंक, डेटोनेटर व भारी मात्रा में नक्सली सामाग्री बरामद किया गया। तद्पश्चात सभी पार्टी सर्चिंग करते हुए सुरक्षित कैम्प वापस लौटे।

नक्सलियों के डंप से बरामद सामग्री

CG Naxal News: 01 नग भरमार, 02 नग इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 04 नग सुतरी बम के माचिस डब्बा, 01 नग सीसी टीव्ही कैमरा कवर, 01 नग डीसी चार्जर, 01 नग मोबाईल बैटरी, 02 नग स्टिल डिब्बा, 01 गन थर्मामीटर 01 नग हाथ घड़ी, मेडिकल सामाग्री सहित अन्य नक्सली दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद किया गया।

Hindi News / Sukma / CG Naxal News: नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान जारी, भरमार बंदूके समेत विस्फोटक सामाग्री बरामद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.