बता दें कि सुकमा जिले में सक्रिय 3 लाख के दो इनामी नक्सली सहित पांच नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया। आत्म समर्पित करटम सुक्का पर दो लाख का इनाम था। इसके अलावा हड़मा पर एक लाख का इनाम था। इसके साथ ही दिरदो केशा, मुचाकी मासा व मड़कम मासा (Naxal News) ने आत्मसमर्पण किया। इन सभी ने एएसपी डीआरजी सुकमा सपन चौधरी के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया।
यह भी पढ़ें
Naxal Attack: छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर नक्सलियों का उत्पात, क्लेमोर से किया हमला, 2 जवान घायल
CG Naxal News: में 8 लाख के इनामी नक्सली ने डाला हथियार
वहीं दंतेवाड़ा में एक 8 लाख के इनामी नक्सली पीपीसीएम और कंपनी नंबर 6 के सदस्य, कम्युनिकेशन टीम सदस्य चैतू डोडी ने शनिवार को डीआरजी कार्यालय दंतेवाड़ा में बिना हथियार आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पित सभी नक्सलियों पर कई संगीन वारदात में शामिल रहने का आरोप है। आत्मसमर्पित माओवादी नक्सली चैतू डोडी पामेड एरिया कमेटी में पार्टी सदस्य के रूप में और दंडकारण्य सब जोनल कमेटी में कम्युनिकेशन टीम सदस्य के रूप में कार्य कर चुका है। अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पित नक्सलियों को छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति के तहत सहायता राशि और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। दंतेवाड़ा में पिछले साढ़े 3 सालों में 187 ईनामी सहित कुल 845 नक्सली सरेंडर कर समाज की मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।