सुकमा

CG Naxal News: सक्रिय दो नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, कई संगीन वारदातों में रहे शामिल

Sukma Naxal News: सुकमा में दो नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। नक्सलियों को आत्मसमर्पण के लिए प्रोत्साहित कराने में नक्सल सेल आसूचना शाखा एवं थाना कोंटा स्टाफ का विशेष प्रयास रहा है।

सुकमाJul 24, 2024 / 03:15 pm

Khyati Parihar

Naxal News: सुकमा जिले में सक्रिय 2 नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पित नक्सली कई नक्सली वारदातों में शामिल रहे। छत्तीसगढ़ शासन की नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति एवं नियद नेल्लानार योजना से प्रभावित होकर तथा अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार नवीन सुरक्षा कैम्प स्थापित कर पुलिस के बढ़ते प्रभाव से आत्मसमर्पण किया जा रहा है।
आत्म समर्पित नक्सली कोराजगुड़ा आरपीसी डीएकेएमएस उपाध्यक्ष माड़वी जोगा ग्राम पालागुड़ा डीएकेएमएस सदस्य सवलम पुल्ला मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय सुकमा में बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया।

यह भी पढ़ें

CG Naxal News: नक्सलियों के प्लान पर सुरक्षाबलों ने फेरा पानी, भारी मात्रा में डंप विस्फोटक बरामद, देखें VIDEO

दोनों आत्मसमर्पित नक्सली प्रतिबंधित नक्सल में जुडकर विभिन्न नक्सली गतिविधियों जैसे पुलिस गस्त पार्टी की रेकी कर हमला करना, पुलिस पार्टी के आने-जाने वाले मार्गो में स्पाईक, आईईडी लगाना, मुख्य मार्गों को खोदकर अवरूद्ध करना, शासन-प्रशासन के विरूद्ध में नक्सली पर्चा-पाम्पलेट लगाना आदि घटनाओं में शामिल रहे हैँ। दोनों आत्मसमर्पित नक्सलियों को त्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति के तहत् सहायता राशि व अन्य सुविधाएं प्रदान किए जाएंगे।

Hindi News / Sukma / CG Naxal News: सक्रिय दो नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, कई संगीन वारदातों में रहे शामिल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.