सुकमा

CG Naxal: आदिवासियों को डराने धमकाने वाला नक्सली मारा गया, बड़े हमलों में था शामिल

CG Naxal: नक्सली पर्चा-पापलेट लगाना, ग्रामीणों से डरा-धमका कर लेव्ही वसूली करना आदि घटनाओं में शामिल था।

सुकमाMay 29, 2024 / 07:34 am

Kanakdurga jha

CG Naxal: 25 मई को बेलपोच्चा जंगल मुठभेड़ में मारे गए माओवादी का शिनातगी जिले के आत्मसमर्पित नक्सलियों व अन्य श्रोतों के माध्यम से मुचाकी भीमा, मिलिशिया कमाण्डर, एक लाख रुपये ने इनामी, निवासी किंदरेलपाड़ थाना भेज्जी जिला सुकमा के रूप मे किया गया। जो नक्सल संगठन में जुड़कर विभिन्न नक्सली गतिविधियों जैसे आवागमन वाले मार्गों को खोद कर अवरूद्ध करना, शासन-प्रशासन के विरूद्ध में नक्सली पर्चा-पापलेट लगाना, ग्रामीणों से डरा-धमका कर लेव्ही वसूली करना आदि घटनाओं में शामिल था।
यह भी पढ़ें

CG Naxal: पद्मश्री मांझी को मिली Y श्रेणी सुरक्षा, नक्सलियों ने 2 मोबाइल टावर जलाकर दी थी जान से मारने की धमकी

ज्ञात हों कि 25 मई को बेलपोच्चा जंगल में प्रात: सशस्त्र माओवादियों के द्वारा पूर्व से घात लगाकर पुलिस पार्टी को जान से मारने फायरिंग करने लगे। दोनों ओर से लगभग 20-25 मिनट तक फायरिंग चली। पुलिस के बढ़ते दबाव व आपने आप को घिरता देखकर माओवादी जंगल-पहाड़ी का आड़ लेकर भाग गए। सर्चिंग करने पर मुठभेड़ स्थल से 1 अज्ञात का शव हथियार व अन्य सामान बरामद हुआ था।

Hindi News / Sukma / CG Naxal: आदिवासियों को डराने धमकाने वाला नक्सली मारा गया, बड़े हमलों में था शामिल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.