सुकमा

इस गांव में पहली बार पहुंची IAS महिला अफसर, किसानों को समझाया नरवा, गरुआ और बाड़ी का महत्त्व

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले सुकमा में विकास अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसलिए महिला IAS अफसर ने कमर कस ली।

सुकमाMar 11, 2019 / 01:47 pm

Deepak Sahu

इस गांव में पहली बार पहुंची IAS महिला अफसर, किसानों को समझाया नरवा, गरुआ और बाड़ी का महत्त्व

सुकमा. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले सुकमा में विकास अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसलिए महिला IAS अफसर ने कमर कस ली। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी सुकमा के अंतिम छोर कोण्टा ब्लॉक की ग्राम पंचायतों का दौरा किया। वहीं सरपंच और ग्रामीणों से रूबरू होकर गांव की समस्याओं को जाना। उन्होंने मुरतोंडा, मिचमा, एर्राबोर समेत कई गांवों का जायजा लिया।

ग्रामीण पहली बार आईएएस महिला को देखकर काफी उत्साहित हुए । शनिवार को ऋचा प्रकाश चौधरी कोंटा पहुंची, जहां उन्होंने अधिकारियों को स्वीप कार्यक्रम गांव में आयोजित कर मतदाताओं में जागरूक करने की बात कही। गोठान निर्माण गांवों में करने के लिए जमीन चयन जल्द करें ताकि गोठान का लाभ लोगों को मिले। मनरेगा के कार्यो का गांवों निरीक्षण किया। मनरेगा में मजदूरों को काम करके आर्थिक रूप मजबूत हो एकाम की गांवों कमी नहीं होगी।

Hindi News / Sukma / इस गांव में पहली बार पहुंची IAS महिला अफसर, किसानों को समझाया नरवा, गरुआ और बाड़ी का महत्त्व

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.